सूफिया परवीन हत्याकांड में आरोपित बेलाल की पत्नी ने जांच भटकाने की खूब की थी कोशिश

रांची के ओरमांझी में गला काटकर की गई चर्चित सुफिया हत्याकांड में मुख्या आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि पत्नी साबो खातून को एक दिन पहले शुक्रवार को ही जेल भेजा जा चुका है। पत्नी ने पूछताछ में जांच भटकाने की कोशिश की थी।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 01:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 01:47 PM (IST)
सूफिया परवीन हत्याकांड में आरोपित बेलाल की पत्नी ने जांच भटकाने की खूब की थी कोशिश
आरोपित बेलाल की पत्नी ने जांच भटकाने की खूब की थी कोशिश। जागरण

रांची, जासं । रांची के ओरमांझी में गला काटकर की गई चर्चित सुफिया हत्याकांड में मुख्या आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि पत्नी साबो खातून को एक दिन पहले शुक्रवार को ही जेल भेजा जा चुका है। पत्नी ने पूछताछ में जांच भटकाने की कोशिश की थी। पुलिस को बताया था कि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। उस व्यक्ति का नाम शमशाद बताया था। उसकी भूमिका हत्या में सहयोग करने की बताई थी। साबो के बयान के अनुसार शमसाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शमसाद से पूछताछ की और घटनास्थल पर ले जाया गया। लेकिन वह घटनास्थल तक भी नहीं पहुंच पाया।

पुलिस शमसाद को अब सरकारी गवाह बनाएगी। इधर, रांची पुलिस ने घटना में अप्रत्यक्ष रूप से बेलाल के नाबालिग बेटे की संलिप्तता पर प्राकृतिक न्याय का उदाहरण पेश किया है। उसे केस से अलग रखा गया है। चूंकि बच्चा अनजाने में अपने माता-पिता की करतूत में आंशिक रूप से शामिल हो गया था। पुलिस नाबालिग पर कार्रवाई नहीं करने का मन बना चुकी है। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ही बेलाल को पुलिस ने दबोच लिया था, जब वह ऑटो से भागने की फिराक में था। पुलिस सूफिया के शव का डीएनए माता-पिता से मिलान करवाने के बाद परिजनों को सौंप चुकी है। इसके बाद परिजनों ने शव को सुपुर्द ए खाक करवाया।

अबतक की घटनाक्रम

3 जनवरी : ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार पलाश पतरा जंगल सिर कटा युवती का शव बरामद हुआ था।

4 जनवरी : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती और अपराधियो की सूचना देने वाले को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की थी।

5 जनवरी : आईजी अखिलेश कुमार झा ने ईनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपया कर दिया था।

6 जनवरी : पुलिस ने युवती के स्वाब और नाखून को एफएसएल के लिए भेजा था।

7 जनवरी : पुलिस ने घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से कराई और युवती की सिर खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया।

8 जनवरी : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती के कटे हुए सिर की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया और इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया।

10 जनवरी : चान्हाे थाना क्षेत्र के चटवल गांव के रहने वाले एक दंपती ने युवती को अपनी बेटी बताकर दावा किया।

11 जनवरी: रांची पुलिस ने मुख्य आरोपित शेख बिलाल को हत्या का आरोपित बताकर उसकी तस्वीर जारी की।

12 जनवरी : शेख बेलाल के खेत से रांची पुलिस ने युवती का कटा हुआ सिर बरामद किया।

14 जनवरी : आरोपित शेख बेलाल को पुलिस ने सिकिदरी रोड में ऑटो से किया गिरफ्तार।

14 जनवरी : आरोपित शेख बेलाल को लेकर पुलिस घटनास्थल पर गई, जहां पूरी क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया।

15 जनवरी : आरोपित बेलाल की पत्नी साबो गई जेल।

16 जनवरी : आरोपित बेलाल को भेजा गया जेल।

chat bot
आपका साथी