जिला खनिज विकास फाउंडेशन ट्रस्ट से झारखंड के चतरा में बनेगा शहीद विनय भारती पार्क

तीन खंड में बनेगा शहीद विनय भारती मेगा पार्क। डीएमएफटी से उपलब्ध कराया गया फंड। योजना को बांट कर दी गई प्रशासनिक स्वीकृति। 119114900 रुपये की लागत आने का अनुमान। नगर परिषद कराएगी योजना का निर्माण। निविदा निकाल गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराने का आदेश।

By M EkhlaqueEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:08 PM (IST)
जिला खनिज विकास फाउंडेशन ट्रस्ट से झारखंड के चतरा में बनेगा शहीद विनय भारती पार्क
चतरा ज‍िले के इटखोरी मुख्य पथ पर स्थित शहीद विनय भारती पार्क । जागरण

चतरा, (जुलकर नैन) : स्थानीय सर्किट हाउस के निकट एवं इटखोरी मुख्य पथ पर स्थित शहीद विनय भारती पार्क को भव्य बनाया जाएगा। जिस पर करीब बारह करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मेगा पार्क सह स्पोटर्स कारिडोर का निर्माण तीन खंडों में होगा। जिला खनिज विकास फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से उसका निर्माण कराया जाएगा। योजना का प्राक्कलन 11,91,14,900 रुपये का है।

योजना को तीन भागों में बांट कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। योजना निर्माण की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गई है। परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने योजना को तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने अपने पत्रांक 1272 दिनांक 27-9-2021 के माध्यम से प्राक्कलन समर्पित किया था। उस पर विचार के बाद जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधकीय समिति की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

उसके मुताबिक, योजना के पहले खंड पर चार करोड़ 72 लाख 51 हजार रुपये, दूसरे खंड पर चार करोड़, 72 लाख, 35 हजार 800 रुपये और तीसरे खंड पर दो करोड़ 46 लाख, 28 हजार 100 रुपये की लागत अनुमानित है। डीएमएफटी की प्रबंधकीय समिति के पदेन अध्यक्ष उपायुक्त और पदेन सचिव उप विकास आयुक्त हैं। उपायुक्त ने अपने ज्ञापांक 638 (डीएमएफटी), दिनांक 24-11-2021 के माध्यम से योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

उपायुक्‍त ने आदेश दिया है कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए उसकी निविदा निकाली जाए और उसका गुणवत्तापूर्ण निर्माण प्राक्कलन में उल्लेखित मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाए। योजना निर्माण की निगरानी संबंधित एजेंसी अर्थात नगर परिषद करेगी। वह योजना निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिए जिम्मेदार होगी। योजना में लोक निर्माण विभाग के मानदंडों का पालन किया जाएगा और उसी के अनुरूप कार्यपूर्णता के आधार पर भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा। योजना निर्माण का मासिक प्रतिवेदन उपायुक्त को देते रहने और योजना को संबंधित ग्रामसभा से पारित कराने का निर्देश भी दिया गया है।

पार्क में बहाल होने वाली सुविधाएं

शहीन विनय भारती पार्क का रकबा 23 एकड़ है। पार्क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जीर्णोद्धार के अलावा पार्क में स्पोर्ट कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसमें ओपन जीम की व्यवस्था होगी, रङ्क्षनग ट्रैक, कैंटिन आदि शामिल है। उधर, डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति सह डीडीसी, चतरा सुनील कुमार स‍िंंह ने कहा क‍ि मेगा पार्क सह स्पोटर्स कॉरिडोर का निर्माण हो जाने से शहर की सुंदरता बढ़ जाएगी। लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। जिला खनिज विकास फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधकीय समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

किस खंड पर कितनी लागत योजना का नाम --- स्वीकृत राशि मेगा पार्क सह स्पोर्ट कॉरिडोर भाग-1 --- 4,72,51,000 रुपये मेगा पार्क सह स्पोर्ट कॉरिडोर भाग-2 --- 4,72,35,800 रुपये मेगा पार्क सह स्पोर्ट कॉरिडोर भाग-3 --- 2,46,28,100 रुपये

chat bot
आपका साथी