रांची में बनेंगे सात नए ट्रैफिक आउटपोस्ट

रांची, जागरण संवाददाता। राजधानी रांची में अपराध की बढ़ती घटनाओं और ट्रैफिक पर दबाव को देखते हुए सात नए ट्रैफिक आउटपोस्ट (ओपी) बनाने की योजना बनी है। इसके लिए ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने एसएसपी अनीश गुप्ता को पूरी योजना बनाकर पत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 02:07 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 02:07 PM (IST)
रांची में बनेंगे सात नए ट्रैफिक आउटपोस्ट
रांची में बनेंगे सात नए ट्रैफिक आउटपोस्ट

रांची, जागरण संवाददाता। राजधानी रांची में अपराध की बढ़ती घटनाओं और ट्रैफिक पर दबाव को देखते हुए सात नए ट्रैफिक आउटपोस्ट (ओपी) बनाने की योजना बनी है। इसके लिए ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने एसएसपी अनीश गुप्ता को पूरी योजना बनाकर पत्र भेजा है। इसकी प्रति रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर को भी भेजी गई है। इन सातों पोस्ट पर सात दारोगा ओपी को लीड करेंगे। सभी ओपी में आवश्यकता के अनुसार जमादारों और जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ट्रैफिक एसपी की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में 66 जमादारों और 178 जवानों को लगाए जाने की आवश्यकता बताई है। इस पर एसएसपी अनीश गुप्ता ने सहमति जताते हुए योजना पर मुहर लगा दी है। योजना के मुताबिक सभी ओपी निकटतम थाने से संचालित होंगे। इन ओपी के अंतर्गत चौक-चौराहों पर पोस्ट बनाए जाएंगे। सभी पोस्टों पर एक जमादार और तीन सिपाही लगाए जाएंगे।

इन ओपी के अंतर्गत काम करेगी ट्रैफिक पोस्ट :

नामकुम ट्रैफिक ओपी : लोवाडीह चौक, दुर्गा सोरेन चौक, सदाबहार चौक, नामकुम बाजार चौक, नामकुम स्टेशन, आरा गेट, टाटीसिलवे चौक।

तुपुदाना ट्रैफिक ओपी : सोलंकी चौक, चांदनी चौक, हटिया बाजार, तुपुदाना चौक, सिंह मोड़ स्टेशन, पुलिस मुख्यालय चौक, प्रोजेक्ट ऑफिस चौक।

धुर्वा ट्रैफिक ओपी : सेक्टर-3 गोलचक्कर, धुर्वा मोड़ चौक, धुर्वा थाना मोड़, जूडिशियल अकादमी चौक, जेएससीए स्टेडियम नॉर्थ गेट, शालीमार बाजार, तिरिल मोड़, जगन्नाथपुर मोड़, रेलवे गेट, धुर्वा बस स्टैंड चौक।

पुंदाग ट्रैफिक ओपी : चापूटोली चौक, पुंदाग मोड़ चौक, कटहल मोड़ चौक, कलादगी चौक, आइटीआइ बस स्टैंड, लालगुटवा ओवरब्रिज।

रातू ट्रैफिक ओपी : पंडरा बाजार, रवि स्टील, तिलता चौक, काठीटांड़ चौक, रातू बाजार।

कांके ट्रैफिक ओपी : जवाहर नगर चौक, रिलायंस स्मार्ट, सीएमपीडीआइ, गांधी नगर, चांदनी चौक, बिग बाजार, कांके चौक, बोड़ेया मोड़, बिरसा एग्रीकल्चर चौक, लॉ यूनिवर्सिटी चौक, कांके ब्लॉक चौक।

बीआइटी मेसरा ट्रैफिक ओपी :

बीआइटी मेसरा ओपी चौक, जुमार पुल, ओरमांझी चौक।

chat bot
आपका साथी