मधुमक्खी पालन का सर्वोतम समय सितंबर-अक्टूबर

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एडवांस्ड एग्रीकल्चरल साइंस की वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:15 AM (IST)
मधुमक्खी पालन का सर्वोतम समय सितंबर-अक्टूबर
मधुमक्खी पालन का सर्वोतम समय सितंबर-अक्टूबर

जागरण संवाददाता, रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एडवांस्ड एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (कास्ट) द्वारा 'समेकित कृषि प्रणाली का एक घटक : मधुमक्खीपालन' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में प्रारंभ हुआ। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर, बिहार के वैज्ञानिक डा. मनोज कुमार ने 'मधुमक्खी इकाई की स्थापना और परागण में इसका महत्व' विषय पर कहा कि मधुमक्खी पालन प्रारंभ करने का सर्वोत्तम समय सितंबर-अक्टूबर और फरवरी-मार्च है। उक्त अवधि में खेतों और जंगलों में प्रचुरता में हरियाली रहती है। उन्होंने मधुमक्खियों द्वारा प्याज, गाजर, सरसों, लीची और फूलगोभी फसल के परागण के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। नाहेप-कास्ट के प्रधान अन्वेषक डा. एमएस मलिक ने स्वागत एवं विषय प्रवेश करते हुए कहा कि फसलों में 70-80 प्रतिशत पर परागण मधुमक्खी ही करती है और शहद, रॉयल जेली और मधुमक्खी विष जैसे उत्पाद उपलब्ध कराती है जिसकी औषधि और सौंदर्यप्रसाधन उद्योग में काफी मांग है। इसे फलों के बाग में या फसलों के प्रक्षेत्र में बिना किसी अतिरिक्त भूमि और श्रम के बहुत कम लागत पर पाला जा सकता है। इससे किसानों को काफी अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सकता है। यूं तो देश में चार प्रकार की मधुमक्खी पाई जाती है कितु बॉक्स में केवल भारतीय और इटालियन मधुमक्खी ही पाली जा सकती है।

झारखंड में मधुमक्खीपालन की प्रचुर संभावना

डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अवकाशप्राप्त प्रोफेसर डा. रामाश्रित सिंह ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में करंज और वनतुलसी के क्षेत्र में मधुमक्खीपालन की प्रचुर संभावना है और औषधीय गुणों के कारण बाजार मूल्य भी अच्छा मिलता है। कितु किसानों में जागरूकता की कमी और सुविधासंपन्न प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध नहीं रहने के कारण किसान मधुमक्खी पालन की आधुनिक तकनीकों और प्रसंस्करण विधियों से अवगत नहीं हो पाते। बीएयू के कीट विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक ड. मिलन कुमार चक्रवर्ती ने 'मधुमक्खी के प्राकृतिक शत्रुओं और रोगों तथा उनके प्रबंधन' पर अपने विचार रखे। शेर-ए-कश्मीर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू के एसोसिएट प्रोफेसर डा. दविदर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन में रिकॉर्ड कीपिग की विधियों और महत्ता से अवगत कराया। ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से 50 वैज्ञानिकों, उद्यमियों, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं और किसानों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी