हाल आरयू के कालेजों का, कहीं जगह नहीं तो कहीं सीटें खाली

रांची विवि के अंतर्गत आने वाले कुछ कालेजों में नामांकन को लेकर मारामारी है तो कुछ में छात्र ही नहीं पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:45 AM (IST)
हाल आरयू के कालेजों का, कहीं जगह नहीं तो कहीं सीटें खाली
हाल आरयू के कालेजों का, कहीं जगह नहीं तो कहीं सीटें खाली

जागरण संवाददाता रांची : रांची विवि के अंतर्गत आने वाले कुछ कालेजों में नामांकन को लेकर मारामारी है तो कुछ में छात्र ही नहीं पहुंच रहे हैं। जहां पढ़ाई का बेहतर माहौल है वहां यूजी में नामांकन के लिए मारामारी लगी है। ऐसे कालेजों में विवि प्रशासन सीटें भी बढ़ा दी है। रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आधा दर्जन कालेज ऐसे हैं जहां काफी कम नामांकन हुआ है। इन कालेजों में ऐसी स्थिति पहली बार नहीं हुई है। लगभग हर वर्ष यहां का हाल ऐसा ही रहता है। छात्र ही नहीं मिलते हैं। डिग्री स्टैंडर्ड वीमेंस कॉलेज में सिर्फ एक नामांकन

डिग्री विमेंस कालेज एक ऐसा कालेज है जहां सिर्फ एक छात्रा ने नामांकन कराया है। जबकि डूंगरी कालेज गुमला में सात विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। टाना भगत कालेज घाघरा में 64 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। राम टहल चौधरी कालेज ओरमांझी में 155, बसिया कालेज में 80 विद्यार्थियों ने ही नामांकन कराया है। केओ कॉलेज में सबसे अधिक नामांकन

नामांकन के मामले में गुमला के केओ कालेज सबसे आगे है। यहां 1623 छात्रों ने दाखिला कराया है। डोरंडा कालेज रांची में 1616 छात्राओं का नामांकन हुआ है। रांची वीमेंस कालेज, मारवाड़ी कालेज, बिरसा कालेज खूंटी और सिल्ली कॉलेज, सिल्ली में भी नामांकन ठीक हुआ है। कालेज- नामांकित छात्र

बसिया कालेज- 80

बिरसा कालेज खूंटी- 1290

बीएनजे कालेज गुमला- 414

बीएस कालेज लोहरदगा- 1411

डिग्री स्टैंडर्ड वीमेंस कालेज- 1

डुमरी कालेज डुमरी- 7

डोरंडा कॉलेज डोरंडा- 1616

जेएन कालेज धुर्वा- 393

केसीबी कालेज बेड़ो- 878

केओ कालेज गुमला-1623

मांडर कॉलेज मांडर- 908

मारवाड़ी ब्वायज कालेज- 1473

मारवाड़ी ग‌र्ल्स कालेज- 1324

पीपीके कालेज, बुंडू- 1311

आरटीसी ओरमांझी-155

रांची वीमेंस कालेज-1532

आरएलएसवाई कॉलेज 653

एसजीएम कालेज- 284

सिल्ली कालेज- 1222

सिमडेगा कालेज- 708

एसके बागे कालेज गुमला- 230

एसएस मेमोरियल कालेज- 754

संत पाल कालेज- 670

संत जेवियर्स कालेज- 446

टाना भगत कालेज घाघरा- 64

chat bot
आपका साथी