Indian Railway: सियालदह-अजमेर स्पेशल ट्रेन का 2022 तक विस्तार

Indian Railway 17 ट्रेनों को 2022 के जून-जुलाई तक चलाने की घोषणा की गई है। कोडरमा होकर चलने वाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस और कोलकाता बीकानेर एक्सप्रेस समेत विभिन्न रूटों पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें हैं।अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को 30 जून 2022 तक चलाने का एलान किया गया है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:57 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:57 AM (IST)
Indian Railway: सियालदह-अजमेर स्पेशल ट्रेन का 2022 तक विस्तार
17 ट्रेनों को 2022 के जून-जुलाई तक चलाने की घोषणा की गई है।

झुमरीतिलैया (कोडरमा),जासं। 17 ट्रेनों को 2022 के जून-जुलाई तक चलाने की घोषणा की गई है। इनमें कोडरमा होकर चलने वाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस और कोलकाता बीकानेर एक्सप्रेस समेत देश के विभिन्न रूटों पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें हैं। ट्रेनों के फेरे त्योहार स्पेशल के तौर पर ही बढ़ाए गए हैं। 02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को 30 जून 2022 तक चलाने का एलान किया गया है। वापसी में सियालदह से अजमेर जाने वाली 02987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस को एक जुलाई 2022 तक चलाने की घोषणा हुई है।

यात्रियों को अब अगले साल तक जेब ज्यादा ढीली कर सफर करना होगा। सियालदह-अजमेर और अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। फिलहाल एक अक्टूबर तक ही टिकट बुक हो रहे हैं। इसके बाद के लिए बुकिंग शुरू नहीं हुई है। ट्रेन के अगले साल तक फेरे बढऩे के साथ ही अब जल्द ही अक्टूबर और उसके बाद के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

उधर यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार से पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 12 जोड़ी मेमो और पेंसेजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। इसमें धनबाद रेलमंडल के अंतर्गत कोडरमा बरकाकाना और महेशमुंडा पैसेंजर ट्रेन दो फेरों मे 17 माह के बाद पटरी पर लौटी है। 22 मार्च 2020 से यह ट्रेन बंद थी। रविवार को कोडरमा-बरकाकाना ट्रेन 30 यात्रियों को लेकर हजारीबाग टाउन बरकाकाना सहित छोटे बड़े स्टेशनों के लिए चली। इससे लगभग एक हजार आय प्राप्त हुई।

पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार एवं धनबाद के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि इन पैंसेजर ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड 19 के मानको का पालन करना अनिवार्य है। कोडरमा से छोटे बड़े स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। बताते चलें कि फेरा बढ़ाए जाने और स्पेशल ट्रेन के रूप में फिलहाल किराया कम नहीं हुआ। पहले कोडरमा से न्यूनतम किराया 10 रुपये था उस बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया है। यात्रियों को फेरा बढऩे के बाद भी तिगुना भाड़ा देना पड़ रहा है। कोविड संक्रमण कम हो चुका है लेकिन, रेल यात्रियों को इस वर्ष भी मंहगा सफर करना होगा।

दरअसल रेलवे जिन ट्रेनों को स्पेशल बनाकर शुरू किया था, उसमें कई ट्रेनों के फेरे अग्रिम आदेश तक बढ़ा कर यह संकेत दे दिया गया कि फिलहाल स्थिति में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। कोविड संक्रमण के दौर शुरू होते ही ट्रेन के पहिए ठहर गये थे। इसमें जरनल कोच हटाकर स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत हुई। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए कोच में सीमित संख्या में यात्रियों की बैठने की व्यवस्था रही है। जनरल कोच हटने से किराया बढ़ा दिया गया था। बहरहाल 90 फीसद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया अभी तक ट्रेनों को स्पेशल बना कर चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी