School Leadership Program : प्रदेश के 730 शिक्षक बनाएंगे विद्यालय को 'आदर्श और उत्कृष्ट'

School Leadership Program स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम को शुरू कर प्रखंड स्तर के 325 आदर्श विद्यालय(Model School) और 80 उत्कृष्ट विद्यालयों समेत कुल 730 स्कूलों का चयन कर वहां के एक हेडमास्टर और एक-एक वरीय शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:33 PM (IST)
School Leadership Program : प्रदेश के 730 शिक्षक बनाएंगे विद्यालय को 'आदर्श और उत्कृष्ट'
School Leadership Program : प्रदेश के 730 शिक्षक बनाएंगे विद्यालय को 'आदर्श और उत्कृष्ट'

रांची (कुमार गौरव)। School Leadership Program : प्रदेश में स्कूली शिक्षा को सुदृढ़ बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम को शुरू कर प्रखंड स्तर के 325 आदर्श विद्यालय(Model School) और 80 उत्कृष्ट विद्यालयों समेत कुल 730 स्कूलों का चयन कर वहां के एक हेडमास्टर और एक-एक वरीय शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि पठन-पाठन व्यवस्था को और बेहतर तरीके से संवारा जा सके। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद(Jharkhand Education Project Council) की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने बाकायदा दिशा निर्देश जारी करते हुए चरणबद्ध तरीके से इस ट्रेनिंग सेशन को पूरा करने का पत्र जारी किया है।

यह ट्रेनिंग आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से दी जा रही है। इस ट्रेनिंग सेशन में आठ विभिन्न माड्यूल को अपनाया जा रहा है। जिसमें प्राइमरी, माध्यमिक व उच्चतर विद्यालयों के शिक्षकों को बेहतर पठन पाठन को अमल में लाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षित शिक्षक देंगे मार्गदर्शन :

स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम में प्रशिक्षित शिक्षक(Trained Teacher) अपने अपने विद्यालयों के अन्य शिक्षकों को मास्टर प्रशिक्षक के रूप में मार्गदर्शन देंगे। इस दिशा में नेशनल यूनिवर्सिटी फार एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन(National University for Educational Planning and Administration) से भी मदद ली जा रही है। सभी शिक्षकों का आनलाइन मैटेरियल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था को प्रखंड स्तर पर लाने की कवायद में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं।

रांची के 29 आदर्श व 05 उत्कृष्ट विद्यालयों का किया गया चयन :

रांची जिले के 29 आदर्श और 05 उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम के तहत किया गया है। यहां के 68 शिक्षकों को 29 और 30 नवंबर तक दो दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। जिसका सीधा लाभ 167 हाईस्कूल, 678 माध्यमिक विद्यालय और 1256 प्राथमिक विद्यालय को मिलेगा। इस ट्रेनिंग सेशन में पठन पाठन के साथ साथ बच्चों के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट(Personality Development) और कम्यूनिकेशन स्कील(Communication Skills) को भी बेहतर बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं।

दो दिवसीय ट्रेनिंग से बेहतर बनेगा शैक्षणिक माहौल :

रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम और नेशनल यूनिवर्सिटी फार एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन की मदद से जिले के 68 वरीय शिक्षकों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है। बाद में वे मास्टर प्रशिक्षक के तौर पर अपने अपने विद्यालयों के अन्य शिक्षकों को विभागीय गाइडलाइन के अनुसार ट्रेंड करेंगे। ताकि विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी