सरयू राय का बड़ा खुलासा, सारंडा में लौह अयस्‍क का हुआ अवैध खनन; मुख्‍यमंत्री करें कार्रवाई

Jharkhand Political News. यह सब तत्‍का‍लीन खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था। उस समय इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:50 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:38 PM (IST)
सरयू राय का बड़ा खुलासा, सारंडा में लौह अयस्‍क का हुआ अवैध खनन; मुख्‍यमंत्री करें कार्रवाई
सरयू राय का बड़ा खुलासा, सारंडा में लौह अयस्‍क का हुआ अवैध खनन; मुख्‍यमंत्री करें कार्रवाई

रांची, जेएनएन। पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान विधायक सरयू राय ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि सारंडा में एक कंपनी ने अवैध रूप से लौह अयस्‍क का खनन किया था। यह सब त‍ब के खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरयू राय ने यह जानकारी एक ट्वीट के माध्‍यम से दी है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा है कि क्‍या मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन इस पर कार्रवाई करेंगे।

सरयू राय ने कहा है कि एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक सारंडा में एक कंपनी ने लौह अयस्‍का का अवैध खनन किया। यह सब तत्‍का‍लीन खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था। उस समय इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अवैध खनन चलता रहा। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल करते हुए कहा कि क्‍या हेमंत सोरेन जो राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के साथ खान मंत्री भी हैं, इस पर कार्रवाई करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: बिना अनुमति रिम्‍स में लालू प्रसाद से मिले कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, जेल मैनुअल की उड़ीं धज्जियां

यह भी पढ़ें: किशोरी बोली, मां का किसी और से है अवैध संबंध; नहीं रहना मुझे इसके पास Garhwa News

chat bot
आपका साथी