आदिवासी संगठनो की रैली के दौरान जाम से परेशान रहे लोग

ांची में अलग-अलग आदिवासी संगठनों द्वारा सरना धर्म कोड की मांग को प्रदर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:06 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:06 AM (IST)
आदिवासी संगठनो की रैली के दौरान जाम से परेशान रहे लोग
आदिवासी संगठनो की रैली के दौरान जाम से परेशान रहे लोग

जागरण संवाददाता, रांची : रांची में अलग-अलग आदिवासी संगठनों द्वारा सरना धर्म कोड की मांग को लेकर निकाली गई रैली और मानव श्रृंखला के दौरान पूरे शहर में जाम लगी रही। शहर का मेन रोड और हरमू रोड सबसे ज्यादा बाधित रहा। इसके अलावा रातू रोड में भी लोग जाम में फंसे रहे। कचहरी चौक, रेडियम रोड, सर्कुलर रोड भी प्रभावित रहा। जाम दिन के करीब 11:30 बजे से लेकर करीब तीन बजे तक रहा। हालांकि इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत की। हर जगह वाहनों को पास करवाया गया। सहायक रास्तों से भी वाहनों को भेजा गया। दोपहर के बाद से जाम में राहत मिली। रैली जब हरमू, अल्बर्ट एक्का चौक, मोरहाबादी सहित अन्य इलाकों से निकली तभी पूरे शहर की पुलिस अलर्ट हो गई। वायरलेस सेट लगातार घनघनाते रहे। वरीय अधिकारी भी लगातार निर्देश देते रहे।

आदिवासी छात्र संघ भी हुआ शामिल

जासं, रांची : मंगलवार को आदिवासी छात्र संघ के द्वारा के उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो के नेतृत्व में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने इटकी रोड, हेहल, बाजरा, बरियातु रोड में मानव श्रृंखला बनाई गई। इस अवसर पर सुरेश टोप्पो ने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सरना कोड को पास कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए।

मानव श्रृंखला में ये संगठन भी हुआ शामिल...

...अलबर्ट एक्का चौक पर आयोजित मानव मानव श्रृंखला में आदिवासी जन परिषद के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। मुख्य रूप से परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, अंतु तिर्की, जय सिंह लुखड़, कृष्णा मुंडा, कैलाश मुंडा, सिकंदर मुंडा, उमेश लोहरा, जयदेव भगत, शत्रुघ्न बेदिया, संजीव वर्मा, चतुर बड़ाईक, जयदेव भगत, गोपाल बेदिया, सेलिना लाकड़ा, सुप्रियाकच्छप, आश्रिता कश्यप, कालरा कच्छप, विक्की लोहरा, अनिल कच्छप, प्रशांत मुंडा, किसान कच्छप, अमित पाहन विक्की तिर्की, कुसुम लोहरा, कलारा मिज आदि शामिल थे। ......................

झारखंड आदिवासी विकास समिति के सांस्कृतिक महासचिव सुखराम पाहन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग मानव श्रृंखला में शामिल हुए। इससे पूर्व हरमू स्थित देशावली में एकत्र हुए और पदयात्रा करते हुए रांची के मोरहाबादी मैदान में जमा हुए। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अध्यक्ष प्रभाकर नागर, मुन्ना लकड़ा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी