Sarkari Naukri: झारखंड के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में नौकरी के अवसर, 638 नए पदों पर होगी बहाली

Sarkari Naukri in Jharkhand झारखंड के आठ पॉलीटेक्निक में 638 नए पद सृजित होंगे। इसमें 288 शिक्षक व 350 कर्मियों के पद हैं। उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा है। 2021-22 से संस्थानों में नामांकन शुरू करने का लक्ष्य है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:39 PM (IST)
Sarkari Naukri: झारखंड के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में नौकरी के अवसर, 638 नए पदों पर होगी बहाली
पद सृजन का प्रस्‍ताव मुख्‍यमंत्री को भेजा गया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Vacancy in Jharkhand झारखंड में बनकर तैयार आठ सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेजों के शीघ्र संचालन के लिए पद सृजन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन आठ पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 638 पद सृजित किए जाएंगे। इनमें 288 शैक्षणिक तथा 350 शिक्षकेत्तर कर्मियों के पद शामिल हैं। उच्च, तकनीकी शिक्षा विभाग ने पदों के सृजन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा है। उनकी स्वीकृति के बाद इसपर प्रशासकीय पदवर्ग समिति की स्वीकृति ली जाएगी। जिन आठ पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पद सृजित होंगे, उनमें गोड्डा, जामताड़ा, बगोदर (गिरिडीह), हजारीबाग, लोहरदगा, चतरा, पलामू तथा खूंटी शामिल हैं। तकनीकी शिक्षा निदेशक अरुण कुमार के अनुसार, विभाग इन पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 2021-22 से पढ़ाई शुरू कराने का प्रयास कर रही है। इनमें आवश्यक संरचनाएं भी विकसित की जा रही हैं।

तकनीकी संस्थानों को खोलने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं

तकनीकी शिक्षा निदेशक अरुण कुमार के अनुसार, राज्य के तकनीकी शिक्षा संस्थानों को खोलने का अभी कोई प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को नहीं भेजा गया है। विभाग इसमें कोई हड़बड़ी दिखाना नहीं चाहता है। कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ही संस्थानों को खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। उनके अनुसार, एआइसीटीई से भी अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है। अन्य राज्यों पर भी नजर रखी जा रही है। बता दें कि कोरोना को लेकर राज्य के सभी सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक एवं अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थान पिछले वर्ष मार्च से ही बंद हैं।

chat bot
आपका साथी