ये अच्छा तरीका निकाला : जो सरकारी कर्मी ड्यूटी पर नहीं आ रहे उनके घर जाकर लिया जा रहा सैैंपल

कोविड पाजिटिव होने का हवाला देकर कार्यस्थल पर अपना योगदान नहीं दे रहे पदाधिकारी चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी की कोविड जांच की जा रही है। अधिकारी उनके घर पहुंच रहे हैं उनका सैंपल लिया जा रहा है। एसडीएम सदर उत्कर्ष गुप्ता खुद इनके घरों में पहुंच रहे।

By Sanjay Kumar SinhaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:34 PM (IST)
ये अच्छा तरीका निकाला : जो सरकारी कर्मी ड्यूटी पर नहीं आ रहे उनके घर जाकर लिया जा रहा सैैंपल
रांची में कोरोना जांच के लिए लिया जा रहा सैंपल।

रांची(जासं) : कोविड पाजिटिव होने का हवाला देकर कार्यस्थल पर अपना योगदान नहीं दे रहे पदाधिकारी, चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी की कोविड जांच की जा रही है। एसडीएम सदर उत्कर्ष गुप्ता और परिक्ष्यमान आइएएस अफसर दिलीप प्रताप शेखावत के नेतृत्व में  जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर, डा. पल्लवी शर्मा एवं अन्य  के घर जाकर सैंपल कलेक्ट किया गया है। ऐसी शिकायत मिली है कि कई पदाधिकारी, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी कोविड पाजिटिव होने का बहाना बनाकर अपने कार्यों का निष्पादन नहीं कर रहे हैं। लिहाजा प्रशासन सबकी जांच करा रहा है।

उपायुक्त छवि रंजन ने निर्देश दिया है कि जिन पदाधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना फोन स्विच ऑफ किया हुआ है, अपना पता गलत दिया है ऐसे सभी लोगों की सूची अविलंब उपायुक्त कार्यालय को सौंपे। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपायुक्त ने कहा है कि वैसे सभी चिकित्सक, पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी जो ड्यूटी पर नहीं आ रहे, वे जल्द से जल्द योगदान दें। 

कल निरीक्षण में ड्यूटी पर नहीं मिले थे मजिस्ट्रेट

दवा और उपकरणों की कालाबाजारी न हो इसके लिए दवा दुकानों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। लेकिन उपायुक्त के इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था। दरअसल, परीक्ष्यमान आइएएस अधिकारियों ने दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दवा दुकानों पर तैनात किए गए तीन मजिस्ट्रेट लक्ष्मण उरांव, कमल नयन रावत और जय प्रकाश कुमार ड्यूटी से गायब पाए गए। डीसी छवि रंजन ने इन मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। निरीक्षण में यह पाया गया कि कई दवा दुकानों पर महत्वपूर्ण दवाओं और उपकरणों की मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं की गई है। डीसी ने निर्देश दिया है कि सभी दवा दुकानों में मूल्य सूची का प्रदर्शन किया जाए। वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी