साईं नाथ विश्वविद्यालय में गूगल मीट पर वेबिनार आयोजित

रांची साईं नाथ विश्वविद्यालय में शनिवार को गूगल मीट पर वेबिनार का आयोजन ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 01:32 AM (IST)
साईं नाथ विश्वविद्यालय में    गूगल मीट पर वेबिनार आयोजित
साईं नाथ विश्वविद्यालय में गूगल मीट पर वेबिनार आयोजित

जागरण संवाददाता, रांची : साईं नाथ विश्वविद्यालय में शनिवार को गूगल मीट पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का टॉपिक था कोरोना काल में शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ कैसे रहें। इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। वेबिनार के मुख्य वक्ता- मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अनिल पालटा, एडीजीपी (सीआइडी), प्रशात सिंह, एडीजीपी पुलिस, रेलवे तथा डॉ सुभाष सोरेन, डायरेक्टर (साइकेट्री), रिनपास कोरोना वायरस पर अपने-अपने विचार प्रकट रखे।

---

राइज एकेडमी के सभी बच्चे सफल

जागरण संवाददाता, रांची : राइज एकेडमी स्कूल के बच्चों ने कक्षा आठ के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के सभी बच्चे सफल रहे। सुष्मिता बाउरी, स्टेफी स्टेन्ली, साहिल टोप्पो, रितिक कुमार, निशिता, ओडिल तिर्की सहित कई अन्य विद्यार्थियों को ए प्लस ग्रेड मिला। स्कूल की प्राचार्या रीता विश्व ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

--

चैंबर ने मुख्यमंत्री सुरक्षा किट उपायुक्त कार्यालय में सौंपा

जागरण संवाददाता, रांची : सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आज झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा उपायुक्त कार्यालय व मुख्यमंत्री सचिवालय को दस हजार पीस मुख्यमंत्री सुरक्षा किट सौंपा गया। यह सुरक्षा किट बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों के लिए बनाया गया है, जिसमें दो बिस्कुट, दो साबुन, एक सैनिटाइजर एवं चार फेसमास्क शामिल है। चैंबर के सह सचिव विकास विजयवर्गीय एवं मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि अधिकाधिक प्रवासी मजदूरों के बीच सुरक्षा किट की उपलब्धता हो, इस लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जनहित में हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा ताकि हमारा राज्य संक्रमण मुक्त रह सके। संक्रमण से बचाव कैसे हो, जागरूकता के लिए पंपलेट का वितरण भी किया जा रहा है, ताकि गांवों तक इसका संक्रमण नहीं फैले।

chat bot
आपका साथी