कोयला उत्पादन से भी जरूरी है कर्मियों व मशीनों की सुरक्षा

सीसीएल एनके एरिया में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक वीआइपी क्लब डकरा में बुधवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:00 AM (IST)
कोयला उत्पादन से भी जरूरी है कर्मियों व मशीनों की सुरक्षा
कोयला उत्पादन से भी जरूरी है कर्मियों व मशीनों की सुरक्षा

संसू, खलारी : सीसीएल एनके एरिया में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक वीआइपी क्लब में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खान सुरक्षा महानिदेशालय के निदेशक आफताब आलम, निदेशक (यात्रिक) सुरेश परेडा, उपनिदेशक अजय कुमार सिंह, पीआर ठाकुर, विनीत चौरसिया व आईएसओ के मनीष मोहन शामिल हुए। महाप्रबंधक संजय कुमार ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर किया गया। इसके बाद कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत गाया गया। इस दौरान कोल इंडिया में दिवंगत हुए मजदूरों को श्रद्धाजलि दी गई। आफताब अहमद ने कहा कि कोयला उत्पादन से भी जरूरी कर्मियों व मशीनों की सुरक्षा है। खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा जारी प्रावधानों के अनुसार ही खदान में कामकाज सुनिश्चित किया जाए। जीएम संजय कुमार ने कहा कि प्रकृति के विरुद्ध खनन का कार्य करने के दौरान छोटी मोटी बातें सामने आती रहती हैं। फिर भी प्रावधानों के अनुसार ही एनके एरिया में काम किया जा रहा है। धन्यवाद ज्ञापन एसओपी सुनील कुमार तिवारी ने दिया। बैठक में सीसीएल मुख्यालय से आए राकेश रंजन, जेसीएससी सदस्य ललन प्रसाद सिंह, सेफ्टी बोर्ड सदस्य मनोज रजक, गोल्टेन प्रसाद यादव, हरेंद्र राम, प्रेम कुमार, शैलेश कुमार, ध्वजाराम धोबी, केडीएच पीओ जे अब्राहम, रोहिणी पीओ डीके सिंह, पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह, चूरी पीओ कमल माझी, मुख्य चिकित्सा प्रभारी डा. बीडी चौधरी, एसओ (ईएंडएम) गोविंद सरकार, एरिया सेफ्टी ऑफिसर पीसी दलाई सहित सभी परियोजनाओं के कार्मिक अधिकारी भी मौजूद थे।

-----

सुरक्षा से बचाव के बारे में सीखने को उत्सुक थे सीसीएलकर्मी

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की बारीकियों को सीखने के लिए सीसीएलकर्मी काफी उत्साहित दिखे। सभी ने अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारियों को ध्यान से सुना और उसे जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी