RU Final Year Exam: सेंटर पहुंचे परीक्षार्थी, आरयू में स्नातक की परीक्षा शुरू

Jharkhand वाणिज्य और विज्ञान की परीक्षा एक नवंबर से शुरू होगी। विज्ञान संकाय की परीक्षा दूसरे सत्र से शुरू होगी। विज्ञान संकाय के परीक्षा के पहले दिन भौतिकी रसायनशास्त्र गणित बाटनी जूलाजी और जियोलाजी विषय की परीक्षा होगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:49 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:50 AM (IST)
RU Final Year Exam: सेंटर पहुंचे परीक्षार्थी, आरयू में स्नातक की परीक्षा शुरू
परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है।

रांची, जासं। रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक फाइनल इयर के तीनों संकाय की परीक्षा को लेकर सेंटर पर परीक्षार्थी पहुंच चुके हैं। 8:30 बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी। गुरुवार को कला संकाय में  हिंदी, संस्कृत, टीआरएल, अंग्रेजी, उर्दू और बंगाली विषय की परीक्षा  होगी। वाणिज्य और विज्ञान की परीक्षा एक नवंबर से शुरू होगी। विज्ञान संकाय की परीक्षा दूसरे सत्र से शुरू होगी। विज्ञान संकाय के परीक्षा के पहले दिन भौतिकी,  रसायनशास्त्र, गणित, बाटनी,  जूलाजी और जियोलाजी विषय की परीक्षा होगी।

दो पाली में परीक्षा होगी

पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर संध्या 5 बजे तक होगी। परीक्षा 24 नवंबर तक होगी। परीक्षा कुल 22 केंद्रों पर होनी है। जिसमें 30 कालेजों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें एसजीएम कालेज, मौलाना आजाद कालेज,  जेएन कालेज, संत पॉल कालेज, आरएलएसवाइ कालेज, योगदा सत्संग महाविद्यालय, निर्मला कालेज, एसएस मेमोरियल कालेज, गोस्सनर कालेज,  बिरसा कॉलेज पीपीके कालेज,  सिल्ली कालेज,  बीएस कालेज,  केओ कालेज,  बीएनजे कालेज,  एसके बागे  कालेज,  संत जेवियर कालेज, सिमडेगा कालेज, केसीबी कालेज,  मांडर कालेज, बसिया कालेज, डोरंडा कॉलेज और आरटीसी कॉलेज शामिल हैं ।

कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश

परीक्षा के दौरान सेंटरों पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने का सख्त निर्देश है। इसके लिए एक कमरे में सिर्फ 12 परीक्षाॢथयों को बैठाया जाएगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने के दौरान उन्हेंं सैनिटाइजर दिया जाएगा। मास्क परीक्षाॢथयों के पास नहीं होने की स्थिति में उन्हेंं मास्क दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी