परिजनों ने डांटा तो घर से भागकर रांची रेलवे स्टेशन आ गई किशोरी, आरपीएफ ने पकड़ा

रांची रेलवे स्टेशन पर मेन गेट पर आरपीएफ को एक किशोरी मिली। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने किशोरी को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह मांडर के हेसामी गांव से भागकर रांची रेलवे स्टेशन आई है। किशोरी ने बताया कि उसके अभिभावक उसे डांटते थे।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:01 PM (IST)
परिजनों ने डांटा तो घर से भागकर रांची रेलवे स्टेशन आ गई किशोरी, आरपीएफ ने पकड़ा
परिजनों ने डांटा तो घर से भागकर रांची रेलवे स्टेशन आ गई किशोरी, आरपीएफ ने पकड़ा। जागरण

रांची, जासं । रांची रेलवे स्टेशन पर मेन गेट पर आरपीएफ को एक किशोरी मिली। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने किशोरी को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह मांडर के हेसामी गांव से भागकर रांची रेलवे स्टेशन आई है। किशोरी ने बताया कि उसके अभिभावक उसे डांटते थे। इसीलिए वह भाग आई है। मेरी सहेली टीम की शिखा और रिंकी ने किशोरी को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है। चाइल्डलाइन किशोरी से अभिभावकों का पता पूछ रही है। इसके बाद अभिभावकों को बुलाकर किशोरी को उसके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि आरपीएफ कि मेरी सहेली टीम इन दिनों रांची रेलवे स्टेशन पर महिला सुरक्षा पर काम कर रही है। अकेली सफर करने वाली महिलाओं के फोन नंबर ले लिए जाते हैं और उन्हें तब तक फोन किया जाता है। जब तक वह अपने घर ना पहुंच जाएं। उसे बराबर फोन पर संपर्क कर आरपीएफ की महिला जवान हालचाल पूछती रहती हैं। ताकि, रास्ते में कोई दिक्कत आने पर उनकी मदद की जा सके। साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने वाली किशोरियों से भी पूछताछ कर उनके घर पहुंचाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी