फिर गूंजेंगे मां के जयकारे, दुर्गापूजा की तैयारी को ले बैठकों का दौर जारी, कई पुरानी कमेटियों को मिला जिम्मा

दुर्गा पूजा के लिए समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। समितियों ने कोरोना काल को देखते हुए राज्य सरकार से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी पूर्वक मां दुर्गा की पूजा करने का निर्णय लिया है। कई समितियों ने पुरानी कमेटी को ही जिम्मा दे रखी है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 12:48 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 12:48 PM (IST)
फिर गूंजेंगे मां के जयकारे, दुर्गापूजा की तैयारी को ले बैठकों का दौर जारी, कई पुरानी कमेटियों को मिला जिम्मा
दुर्गा पूजा के लिए समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

रांची/गुमला,जाटी। दुर्गा पूजा के लिए विभिन्न पूजी समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। तैयारी को लेकर समितियों द्वारा लगातार बैठकें की जा रही हैं। फिर से पंडालों में मां के जयकारे गूंजेंगे। समितियों ने कोरोना काल को देखते हुए राज्य सरकार से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी पूर्वक मां दुर्गा की पूजा करने का निर्णय लिया है। कई समितियों ने पूजा को लेकर पुरानी कमेटी को ही जिम्मा दे रखी है। 

गुमला की उर्मी पूजा समिति, अरमई डुमरडीह की बैठक स्थानीय महावीर मंदिर में हुई। नए सत्र के लिए पूर्व की कमेटी को ही सर्वसम्मति से अवधि विस्तार किया गया। इसमें अध्यक्ष जगलाल प्रसाद, उपाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, अनमोल गुप्ता, सचिव नंदकिशोर प्रसाद, प्रकाश सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, विशाल प्रसाद, कोषाध्यक्ष संजय भगत के नाम शामिल हैं।

यहां दुर्गा पूजा का 29वां वर्ष के अवसर पर पूजा समिति के संस्थापक सदस्यों के प्रति आभार जताया। बैठक में आचार्य शिवराज पांडेय, सुधीर पांडेय, संरक्षक रामेश्वर साहू, रवींद्रनाथ साहू, संदीप प्रसाद, रितेश लाल, मनीष जायसवाल, अनिल सिंह, मनोज गुप्ता, अनिल गुप्ता, संजय भगत, राकेश प्रसाद, दीपक पांडेय, हेमंत जायसवाल, रंजीत जयसवाल, संजय साहू, प्रभु उरांव आदि उपस्थित थे।

घाघरा के चांदनी चौक दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को सर्वेश्वरी बाल मंदिर विद्यालय के परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता अमित नाग ने की। बैठक में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में कोषाध्यक्ष  द्वारा पिछले वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पुरानी कमेटी को ही यथावत रखा गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से अमित नाग, हेमंत झा, बिपिन बिहारी सिंह, सदय जयसवाल, मनोज महापात्रा, गौतम कुमार साहू, विकास साहू, कौशल किशोर सिंह, योगेंद्र भगत, विक्की साहू, नीरज सिंह, आकाश साहू, भूपेंद्र राम, ऋषि महापात्रा, नीरज जयसवाल, मुरली मनोहर सिंह, रूपेश साहू, ललन साहू, विजय साहू, सोनू जयसवाल, अजित कुमार साहू, प्रेम साहू, पवन साहू, शिवम सिंह, सुरेश चौरसिया, अरविंद जयसवाल, सत्येंद्र मिश्रा, लव कुमार गुप्ता, सोला ङ्क्षसह, संतोष मणि मिश्रा, नवीन साहू, प्रवीण साहू, अमित ठाकुर, सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी