शिक्षा विभाग के पेंशन शिविर में 24 सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को दिया गया लाभ Garhwa News

Jharkhand News Pension Camp News अस्वस्थता के कारण संजय कुमार ने अपने आवास पर ही अपने संबंधित कर्मियों तथा अपना पक्ष रखने के इच्छुक सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को बुलाकर कार्य पूरा किया। हर माह की 15 तारीख को पेंशन अदालत आयो‍जित होता है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:08 PM (IST)
शिक्षा विभाग के पेंशन शिविर में 24 सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को दिया गया लाभ Garhwa News
Jharkhand News, Pension Camp News अपने आवास पर पेंशन शिविर में आए मामलों का निष्पादन करते डीईओ संजय कुमार।

गढ़वा, जासं। गढ़वा जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को विशेष पेंशन दिवस आयोजित कर अपने विभाग से संबंधित 24 सेवानिवृत्त शिक्षकों व अन्य कर्मियों को विभिन्न सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किए। हर माह की 15 तारीख को पेंशन दिवस आयोजित होता है, किंतु इस बार 15 को अवकाश होने के कारण 16 को आयोजित किया गया। अस्वस्थता के कारण संजय कुमार ने अपने आवास पर ही अपने संबंधित कर्मियों तथा अपना पक्ष रखने के इच्छुक सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को बुलाकर उक्त कार्य को पूरा किया। संजय कुमार ने बताया कि आज दिए गए सेवानिवृत्ति लाभों में एलआइसी, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र, भविष्य निधि, पेंशन प्रस्ताव, लीव एनकैशमेंट आदि शामिल हैं।

इस विशेष पेंशन दिवस पर जिले के जिन सेवानिवृत्त शिक्षकों या कर्मियों को पेंशन से संबंधित देयतायें या प्रमाण पत्र मिले, उनमें मिथिलेश रंजन दुबे, पुष्पा कुमारी, रामदहिन राम, सीताराम, उमा देवी, लक्ष्मी देवी, राम प्रमोद राय, सिराजुद्दीन अंसारी, बैजनाथ दुबे, राबिया बीबी, हेमवंती मिश्रा, शशि कला, विजयनाथ मेहता, चंदू राम, नजीर आलम, सीताराम, रामचंद्र सिंह, अकबरी बेगम, प्रफुल्ला केरकेट्टा, अरुण कुमार, मंजू कुमारी, रामेश्वर दुसाध, सुनीता कुमारी, रामजन्म सिंह, अमिता सिन्हा आदि सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मी या उनके परिजन शामिल हैं।

सेवानिवृत्ति के दिन ही मिले पेंशन संबंधी कागजात व पावना : डीईओ

डीईओ संजय कुमार ने अपने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिया कि अगले माह से ऐसी व्यवस्था विकसित करें कि जिस दिन शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हों, उसी दिन उनकी विदाई समारोह में समस्त पेंशन संबंधी कागजात व यथासंभव पावना राशि आदि का भुगतान आदेश पत्र मिल जाए। ऐसे में जरूरत है कि कार्यालय कर्मी पहले से ही संबंधित शिक्षक को पावना राशि देने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही कर के रखें।

chat bot
आपका साथी