RIMS निदेशक के लिए 25 चिकित्सकों के आवेदन, पूर्व निदेशक डा. डीके सिंह ने दोबारा दिया आवेदन

RIMS Director Recruitment साक्षात्कार के लिए मुख्य सचिव से समय मांगा गया है। डीके सिंह ने एम्स भटिंडा में चयन होने के बाद रिम्स निदेशक का पद छोड़ दिया था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 01:44 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 01:46 PM (IST)
RIMS निदेशक के लिए 25 चिकित्सकों के आवेदन, पूर्व निदेशक डा. डीके सिंह ने दोबारा दिया आवेदन
RIMS निदेशक के लिए 25 चिकित्सकों के आवेदन, पूर्व निदेशक डा. डीके सिंह ने दोबारा दिया आवेदन

रांची, राज्य ब्यूरो। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित तिथि तक 25 चिकित्सकों के आवेदन आए। अब विभाग ने साक्षात्कार की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से समय मांगा गया है। उम्मीद है कि इस पद पर नियुक्ति के लिए इसी माह साक्षात्कार आयोजित हो सकता है।

रिम्स निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए रिम्स के अलावा दूसरे राज्यों के बड़े मेडिकल संस्थानों के चिकित्सकों ने भी आवेदन किए हैं। बताया जाता है कि रिम्स के निदेशक पद छोड़ चुके एम्स, भटिंडा के कार्यकारी निदेशक डा. डीके सिंह ने भी इस पद के लिए दोबारा आवेदन किए हैं। एम्स, भटिंडा में चयन होने के बाद उन्होंने रिम्स निदेशक का पद छोड़ दिया था।

अन्य चिकित्सकों जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन दिए हैं, उनमें रिम्स के पूर्व निदेशक डा. तुलसी महतो, रिम्स के ही डा. अजय कुमार श्रीवास्तव, आइजीआइएमएस, पटना के डा. एसके शाही, बीएचयू के डा. उपेंद्र सिन्हा के अलावा डा. डीके सिन्हा, डा. जेसी पासी, डा. संजीव कुमार टुड्डू आदि शामिल हैं। बता दें कि रिम्स निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति में मुख्य सचिव के अलावा स्वास्थ्य सचिव, एम्स, नई दिल्ली के निदेशक, कार्मिक विभाग द्वारा मनोनीत अनुसूचित जनजाति के एक पदाधिकारी सदस्य होते हैं।

chat bot
आपका साथी