झारखंड के 12 फरार नक्सलियों पर इनाम घोषित Ranchi News

Jharkhand. खुफिया सूत्रों से सत्यापन के बाद पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा सरकार तक पहुंची। छह माओवादी व छह टीएसपीसी से संबंधित नक्‍सलियों पर इनाम की अनुशंसा की गई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:00 AM (IST)
झारखंड के 12 फरार नक्सलियों पर इनाम घोषित Ranchi News
झारखंड के 12 फरार नक्सलियों पर इनाम घोषित Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य के फिर 12 फरार नक्सलियों व उग्रवादियों के विरुद्ध इनाम की अनुशंसा की गई है। यह अनुशंसा पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से की है। इसे मुख्यमंत्री कार्यालय को अनुमति के लिए भेजा गया है। जिनके विरुद्ध इनाम की घोषणा की गई है, उनमें छह उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) व छह सीपीआइ माओवादियों के सदस्य हैं।

पुलिस मुख्यालय ने खुफिया सूत्रों से सत्यापन सहित विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन के बाद ही यह अनुशंसा की है, ताकि कोई त्रुटि न रह जाए। पहले से राज्य में 197 फरार नक्सली व उग्रवादी थे। इनमें 12 नाम जुड़ जाने से फरार व इनामी नक्सलियों-उग्रवादियों की संख्या 209 हो जाएगी।

इनकी सूचना देने वाले को इनाम की राशि देने का प्रावधान है। अगर पुलिस टीम पकड़ती है, तो इनाम की राशि उन्हें दी जाती है। अगर ये नक्सली-उग्रवादी आत्मसमर्पण करते हैं, तो सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ इनाम की राशि भी उन्हें ही दे दी जाएगी।

ये हैं फरार नक्सली, जिनके विरुद्ध की गई है इनाम की अनुशंसा

रघुवंश गंझू उर्फ चिरेतन गंझू : आसेदीरी, कुंदा, चतरा। टीएसपीसी का जोनल कमेटी सदस्य है। दस लाख रुपये का इनाम। बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन गंझू उर्फ खेलावन गंझू : बकचुंबा, केरकेडारी, हजारीबाग। सीपीआइ माओवादियों का सब जोनल कमेटी सदस्य। पांच लाख रुपये का इनाम। दिनु उरांव उर्फ दिलेश्वर : रोरद छापरटोली, बगरू, लोहरदगा। सीपीआइ माओवादियों का एरिया कमांडर, दो लाख रुपये का इनाम। कृष्णा गंझू : मैलगढ़ा, कुंदा, चतरा। टीएसपीसी का सब जोनल कमेटी सदस्य, पांच लाख रुपये का इनाम। राकेश गंझू : कारीमाडर, कुंदा, चतरा। टीएसपीसी का सब जोनल कमेटी सदस्य, पांच लाख रुपये का इनाम। अनिश्चय गंझू : खाखर, मनातू, पलामू। टीएसपीसी का सब जोनल कमेटी सदस्य, पांच लाख रुपये का इनाम। उदेश गंझू : शिलदाग, खामडीह, लावालौंग, चतरा। टीएसपीसी का सब जोनल कमेटी सदस्य, पांच लाख रुपये का इनाम। विकास गंझू : एकता, कुंदा, चतरा। टीएसपीसी का सब जोनल कमेटी सदस्य, पांच लाख रुपये का इनाम। कारू जी उर्फ बांधु : नगवा, किंजर, अरवल, बिहार। सीपीआइ माओवादियों का सदस्य, एक लाख रुपये का इनाम। बाबूलाल जी उर्फ बबलू राम : निरखपुर, किंजर, अरवल, बिहार। सीपीआइ माओवादी सदस्य, एक लाख रुपये का इनाम। सनातन उर्फ सनातन कांडिर उर्फ भगीना : जंबरो, कुचाई, सरायकेला-खरसांवा। सीपीआइ माओवादी सदस्य, एक लाख रुपये का इनाम। बबलू बागती : द्वारसीनी, बुरूडीह, तमाड़, रांची। सीपीआइ माओवादी सदस्य, एक लाख रुपये का इनाम।
chat bot
आपका साथी