शिक्षा का करें सम्मान, सक्षम हो तो करें मोबाइल दान..

- दैनिक जागरण के मोबाइल दान विद्या दान.. अभियान के तहत पुंदाग स्थित विकास पब्लिक स्कूल के नि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:30 AM (IST)
शिक्षा का करें सम्मान, सक्षम हो तो करें मोबाइल दान..
शिक्षा का करें सम्मान, सक्षम हो तो करें मोबाइल दान..

- दैनिक जागरण के 'मोबाइल दान विद्या दान..' अभियान के तहत पुंदाग स्थित विकास पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार और स्कूल के प्रबंधन के द्वारा मोबाइल दान, ब्रांड विभाग को सौंपा जासं, रांची : वैश्विक महामारी कोरोना काल में लाकडाउन के चलते सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना बच्चों को करना पड़ा है। आफलाइन क्लास बंद होने के चलते बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए आनलाइन क्लास की सुविधा दी गई। लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति वाले कई बच्चों के पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं है। इस वजह से वह आनलाइन क्लास नहीं कर सके। इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। इस समस्या को देखते हुए दैनिक जागरण के 'मोबाइल दान विद्या दान..' अभियान के तहत शनिवार को पुंदाग स्थित विकास पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार और स्कूल के प्रबंधन ने मोबाइल दान किया। प्रबंधक ने मोबाइल दैनिक जागरण के ब्रांड विभाग को सौंपे। इस मौके पर स्कूल के निदेशक ने कहा कि दैनिक जागरण परिवार द्वारा मोबाइल दान विद्या दान..एक सहरानीय पहल है। इस अभियान के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। दैनिक जागरण के अभियान में और भी संस्थाओं और स्कूलों को आगे आना चाहिए। स्कूल के शिक्षकों से भी अपील की गई कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक विकास कुमार ने जागरण की इस पहल की सराहना करते हुए कहा दैनिक जागरण हमेशा से ही सामाजिक हित के मुद्दों को उठाता रहा है। स्कूल की प्राचार्या रेखा देवी ने कहा इस अभियान से उन बच्चों की शिक्षा पूरी कर सकते हैं। जिनके पास स्मार्ट मोबाइल नहीं हैं और इस वजह से पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। इस अभियान में सरकार को भी आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में मोबाइल रखे होंगे। इसलिए, अगर इन मोबाइल का प्रयोग अच्छे काम के लिए किया जाए तो बेहतर रहेगा। इसलिए सभी को चाहिए कि वो मोबाइल दान करें। इस मौके पर रेखा लम्बा, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, संजोय पाठक, पम्मी कुमारी, शकुंतला सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी