दो दिसंबर तक होगा मैट्रिक-इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

जैक ने मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा सत्र 2020-22 के लिए छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:35 AM (IST)
दो दिसंबर तक होगा मैट्रिक-इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
दो दिसंबर तक होगा मैट्रिक-इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, रांची : जैक ने मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा सत्र 2020-22 के लिए छात्रों को दो दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया है। रजिस्ट्रेशन नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का होगा। इसके बाद ही उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या मिलेगी, जिसके आधार पर ही दसवीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए वे आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षा 2022 में आयोजित की जानी है, जिसमें करीब सात लाख बच्चों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने तैयारी शुरू कर दी है। जैक सचिव ने बताया है कि 9वीं और 11वीं की 2021 की वार्षिक परीक्षा के लिए भी परीक्षा फॉर्म एक साथ भरा जाएगा।

सभी हाई स्कूलों व इंटर कॉलेज प्राचार्य को निर्देश दिया है कि वे जिला शिक्षा पदाधिकारी से तीन दिसंबर तक आवेदनों की स्वीकृति करवा लें। अन्यथा इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। आवेदन देने की अंतिम तिथि चार दिसंबर तक रखी गई है। हालांकि इस तिथि तक आवेदन विलंब शुल्क के साथ दिया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन का आवेदन देने के बाद चालान के साथ बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथि सात दिसंबर तक निर्धारित की गई है। जबकि 11 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन दिया जा सकता है। दूसरी तरफ जैक द्वारा दिसंबर माह में मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया जाएगा, जिसे परीक्षार्थी जैक की वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं । मॉडल प्रश्न पत्र से उन्हें परीक्षा देने में सहूलियत होगी ।

chat bot
आपका साथी