डेढ़ माह बाद रांची से रिकॉर्ड 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

रांची में करीब डेढ़ माह के बाद रिकॉर्ड 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुवार को मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 06:01 PM (IST)
डेढ़ माह बाद रांची से रिकॉर्ड 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
डेढ़ माह बाद रांची से रिकॉर्ड 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

जासं, रांची: रांची में करीब डेढ़ माह के बाद रिकॉर्ड 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुवार को मिले हैं। इसके बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 62 हो गई है। इससे पहले लगातार संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को 13 संक्रमितों की पहचान हुई थी। अगस्त के शुरुआत से ही हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि मरीजों की बढ़ती संख्या तीसरी लहर का संकेत हो सकता है। हालांकि अभी तक वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान जिले में कहीं नहीं हुई है। वैक्सीन लेने के लिए लोगों की लगी लंबी कतार

जासं, रांची : सदर अस्पताल में वैक्सीन लेने को लेकर यहां सबसे अधिक भीड़ देखी गई। यहां वैक्सीन लेने के लिए टिकट काउंटर में दिन भर लोगों की लंबी कतार लगी रही। टिकट लेने के बाद ही वैक्सीन दिया जा रहा था, जिसमें पहले वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति की पहचान मिलाई जा रही थी जिस कारण भी एक व्यक्ति को टिकट काउंटर में कम से कम 7 से 8 मिनट का समय देना पड़ रहा था। दूसरी ओर लोगों की कतार लगातार बढ़ती जा रही थी। भीड़ इतनी अधिक थी कि महिलाएं और बुजुर्ग नीचे जमीन पर ही बैठ गए और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस बीच शारीरिक दूरी कभी कोई पालन नहीं किया गया।

सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार ने बताया कि वैक्सीन की डोज लगातार नहीं मिल पा रही है। जिसके बाद बड़ी आबादी को राहत मिलने में समय लगेगा। वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लेने को लेकर के कुछ सेंटरों में हो-हल्ला भी होता रहा। कई लोगों को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा जिसमें वैक्सीन देने के बाद भी मैसेज नहीं आना और दूसरी दूज के लिए भी कोई सूचना नहीं होने के कारण लोग परेशान रहे। बिना सूचना के बंद रहे कई वैक्सीनेशन सेंटर

: सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन दिया गया लेकिन अस्पताल के बगल में सरकारी स्कूल मैं बिना सूचना के केंद्र बंद कर दिया गया। केंद्र के बंद होने से काफी लोग निराश लौटते रहे। स्कूल में कहीं भी वैक्सीनेशन नहीं मिलने का कोई कारण नहीं बताया गया ना ही संबंध में कोई नोटिस चिपकाया गया था। वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा नहीं होने और कई सेंटर के नहीं खुलने से गुरुवार सुबह से ही लोगों में निराशा दिखी । सदर अस्पताल केडीएस मंडल बताते हैं कि सिर्फ वैक्सीन लेने वालों की ही संख्या अधिक नहीं है बल्कि मौसमी बीमारी के मरीजों की भी संख्या बढ़ी है, ऐसे मरीजों के ओपीडी में दिखाने के लिए भीड़ अस्पताल में लग रही है।

chat bot
आपका साथी