राशन कार्ड नहीं मिला, कई जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा अनाज

बेड़ो प्रखंड के कई गांवों के लोगों के नाम से अभी तक राशन कार्ड ही नहीं बन सका है जिसके कारण उनको राशन नहीं मिल पा रहा है। इसमें सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों व ठेला में समान बेचने वालों को रही है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 11:46 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 11:46 AM (IST)
राशन कार्ड नहीं मिला, कई जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा अनाज
राशन कार्ड नहीं मिलने से अनाज से वंचित

बेड़ो(रांची) । कोरोना संकट काल में लोगों को भूखे पेट न सोना पड़े, इसको लेकर सरकार गंभीर है। प्रत्येक जरूरतमंदों को राशन देने का निर्देश दिया गया है। लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि प्रखंड के कई गांवों के लोगों के नाम से अभी तक राशन कार्ड ही नहीं बन सका है, जिसके कारण उनको राशन नहीं मिल पा रहा है। इसमें सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों व ठेला में समान बेचने वालों को रही है। वे प्रतिदिन दूसरे गांवों और शहरों में जाकर मजदूरी व समान बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इन गरीब परिवार के लिए प्रशासन खाद्यान्न पहुंचाने का दावा तो कर रहा है, लेकिन प्रशासन के लाख दावों के बावजूद प्रखंड के तुको गांव के गरीब गौतम लाल बदहाली जगजाहिर है। ठेला में चना बेचने वाले गौतम तीन सदस्यीय परिवार को दो जून की रोटी नहीं जुटा पा रहे हैं। इस गरीब को आज तक राशन कार्ड भी नसीब नहीं हुआ है। उनके परिवार के सामने भोजन की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। गौतम का कहना है राशन कार्ड बनवाने के लिए कई बार आवेदन भी दिया। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई। वहीं प्रखंड के चरिमा गांव में मनरखन लोहरा और सोमरईत देवी मेहनत मजदूरी करके भी पेट भर भोजन नहीं जुटा पा रही है। खाने के लाले पड़े हुए हैं। लेकिन अभी तक राशनकार्ड नहीं बन सका, जिसके कारण परिवार को राशन नहीं मिल सका है।

chat bot
आपका साथी