RU Ranchi News: रांची विश्‍वविद्यालय ने एलएलबी का रिजल्‍ट किया जारी, स्‍नातक के लिए 22 तक भरें फॉर्म

RU Ranchi News Jharkhand Samachar एलएलबी सेमेस्टर पांच का भी रिजल्ट जारी किया गया है। इसका सत्र 2018-21 है। इसकी परीक्षा भी बीते मार्च माह में हुई थी। स्‍नातक के लिए फाॅर्म केवल ऑनलाइन जमा हो रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:11 PM (IST)
RU Ranchi News: रांची विश्‍वविद्यालय ने एलएलबी का रिजल्‍ट किया जारी, स्‍नातक के लिए 22 तक भरें फॉर्म
RU Ranchi News, Jharkhand Samachar स्‍नातक के लिए फाॅर्म केवल ऑनलाइन जमा हो रहा है।

रांची, जासं। रांची विश्‍वविद्यालय ने एलएलबी सेमेस्टर तीन परीक्षा-2020 सत्र 2019-22 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा बीते मार्च में आयोजित की गई थी। रिजल्ट में छोटानागपुर लॉ काॅलेज रांची के 238 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इसके साथ ही एलएलबी सेमेस्टर पांच का भी रिजल्ट जारी किया गया है। इसका सत्र 2018-21 है। इसकी परीक्षा भी बीते मार्च माह में हुई थी। इसमें छोटानागपुर लॉ काॅलेज के 192 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।

22 तक जमा होगा फाॅर्म

रांची विवि में बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर चार सीबीसीएस (सत्र 2018-21) एवं बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर दो सीबीसीएस (सत्र 2019-22) एवं वोकेशनल कोर्स के वैसे बैकलॉग स्टूडेंट जो योग्य हैं, वे 22 मई तक फाॅर्म जमा कर दें। 400 रुपये विलंब शुल्क के साथ फाॅर्म 27 मई तक भरा जा सकता है। फाॅर्म केवल ऑनलाइन जमा हो रहा है। परीक्षा शुल्क 600 रुपये लगेंगे। विवि ने कहा है क‍ि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाला फाॅर्म स्वीकृत नहीं किया जाएगा। फाॅर्म भरने के लिए विवि की वेबसाइट-डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.रांचीयूनिवर्सिटी.एसी.इन पर जाएं। यहीं शुल्क ऑनलाइन पेमेंट होगा।

एमडी का फाॅर्म कल तक

रांची विवि ने एमडी, एमएस, एमसीएच पार्ट वन व टू और डिप्लोमा (एनुअल) परीक्षा-2021 के लिए भी परीक्षा फाॅर्म जमा करने की तिथि जारी कर दी है। इसके लिए फाॅर्म काॅलेज या डिपार्टमेंट में 18 मई तक जमा होगा। इसके बाद काॅलेज काे 19 मई तक विवि मुख्यालय में फाॅर्म भेज देना है। विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फाॅर्म 19 मई तक काॅलेज में व 20 मई तक विवि में जमा किया जा सकता है। यह परीक्षा जून में ऑफलाइन होगी।

वीमेंस काॅलेज में परीक्षा फॉर्म कल से भरा जाएगा

रांची वीमेंस काॅलेज में बीए, बीएससी व बीकाॅम वोकेशनल सेमेस्टर दो व चार तथा एमए, एमएसी व एमकॉम वोकेशनल सेमेस्टर एक की छात्राओं का परीक्षा फाॅर्म 18 मई से भरा जाएगा। इसकी अंतिम तिथि 31 मई तक है। परीक्षा फाॅर्म कॉलेज की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.रांचीवीमेंसकाॅलेज.ओआरजी पर जाकर भरें। परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद पेमेंट रसीद जरूर रख लें। जो छात्राएं परीक्षा फाॅर्म जमा करेंगी, उसे ही परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। फाॅर्म जमा करने में किसी तरह की परेशानी होने पर 8877114494 पर संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी