कोरोना काल में 175 नर्सेंस तैयार, रांची विवि ने जारी किया फाइनल इयर का रिजल्ट

रांची विश्वविद्यालय ने बीएससी बेसिक इन नर्सिंग फाेर्थ इयर (फाइनल) सत्र 2019-20 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। विभिन्न नर्सिंग कालेजों से कुल 157 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यानी इन्हें सर्टिफिकेट मिल चुका है। ये नर्स बन गई हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:01 PM (IST)
कोरोना काल में 175 नर्सेंस तैयार, रांची विवि ने जारी किया फाइनल इयर का रिजल्ट
कोरोना काल में 175 नर्सेंस तैयार, रांची विवि ने जारी किया फाइनल इयर का रिजल्ट। जागरण

रांची, जासं । रांची विश्वविद्यालय ने बीएससी बेसिक इन नर्सिंग फाेर्थ इयर (फाइनल) सत्र 2019-20 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। विभिन्न नर्सिंग कालेजों से कुल 157 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यानी इन्हें सर्टिफिकेट मिल चुका है। ये नर्स बन गई हैं। इस काेरोना काल में सरकारी या प्राइवेट अस्पताल इनकी सेवा ले सकते हैं। महामारी में नर्सेस की बड़ी कमी देखी जा रही है। आरयू ने रिजल्ट जारी कर थोड़ी राहत दिलाने की कोशिश की है।

नर्सिंग की परीक्षा आरयू में बीते फरवरी माह में आयोजित की गई थी। इसमें फ्लोरेंस कालेज आफ नर्सिंग, मां कलावती इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, रांची, मेटास एडवेंटिस्ट कालेज, साइन एआर अंसारी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, संत बरनवास हॉस्पिटल कालेज आफ नर्सिंग, ट्राइबल कालेज आफ नर्सिंग के विद्यार्थी शामिल हैं।

इधर, रांची विवि की बीएससी इन कम्यूनिटी हेल्थ की सेमेस्टर पांच परीक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया गया है। इसका सत्र 2018-19 है। यह परीक्षा मार्च 2021 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ के विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस संस्थान से 46 विद्यार्थी सफल हुए हैं। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डा. आशीष कुमार झा ने दी।

chat bot
आपका साथी