धड़ल्ले से हो रहा पशु तस्करी का धंधा, रांची में पुलिस ने छापेमारी कर मवेशी लदा ट्रक पकड़ा

Ranchi Crime News Update Jharkhand Hindi Samachar ट्रक में चालक समेत दो अन्य व्यक्ति पुलिस को देखते हुए पशु तस्‍कर गाड़ी (जेएच01एम2747) छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें मवेशी लदा हुआ था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 01:40 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 01:43 PM (IST)
धड़ल्ले से हो रहा पशु तस्करी का धंधा, रांची में पुलिस ने छापेमारी कर मवेशी लदा ट्रक पकड़ा
Ranchi Crime News Update, Jharkhand Hindi Samachar पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें मवेशी लदा हुआ था।

रांची, जासं। Ranchi Crime News Update, Jharkhand Hindi Samachar राजधानी रांची में पशु तस्करी का धंधा धड़ल्ले से हो रहा है। सदर थाने की पुलिस ने कोकर चौक के पास बीते शनिवार की रात मवेशी लदे 407 ट्रक को पकड़ा। ट्रक में 15 मवेश लदे हुए थे। सभी को पुलिस ने जब्त कर खेलगांव थाने भेज दिया है। उसे गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है शनिवार की रात सदर पुलिस की ओर से कोकर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक को पुलिस ने रोका।

ट्रक में चालक समेत दो अन्य व्यक्ति पुलिस को देखते ही गाड़ी (जेएच01एम2747) छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें मवेशी लदा हुआ था। थाना प्रभारी वेंकटेश ने बताया कि ट्रक को जब्त कर मालिक पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पिठोरिया के रास्ते से ट्रक पर मवेशी को लाया जा रहा था।

लगातार छापेमारी के बावजूद नहीं थम रहा धंधा

लगातार छापेमारी के बावजूद पशु तस्करी के धंधे पर लगाम नहीं लग पा रही है। बताया जा रहा है कि पशु तस्करी में कई अलग-अलग गिरोह सक्रिय हैं। यह ग्रामीण इलाकों से पशुओं को लाकर शहर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी