झारखंड का सबसे बड़ा दलाल राजीव सिंह उगलेगा राज, CID के थर्ड डिग्री से पर्दाफाश...

Jharkhand News Ranchi News रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार राजीव सिंह जल्‍द ही अपने आका की पोल खोलेगा। सीआइडी उसे रिमांड पर लेकर आगे की मामले की तफ्तीश कर रही है। उसके मोबाइल में मिले संदिग्ध नंबरों के बारे में पूछताछ कर सारा राज उगलवाएगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:41 PM (IST)
झारखंड का सबसे बड़ा दलाल राजीव सिंह उगलेगा राज, CID के थर्ड डिग्री से पर्दाफाश...
Jharkhand News, Ranchi News: झारखंड का सबसे बड़ा दलाल राजीव सिंह।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News, Ranchi News रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार कांके रोड निवासी राजीव कुमार सिंह को अपराध अनुसंधान विभाग रिमांड पर लेगी। वह फिलहाल बिरसा मुंडा कंद्रीय कारा होटवार में न्यायिक हिरासत में है। रिमांड की अनुमति के लिए सीआइडी जल्द ही न्यायालय में जाएगी। सीआइडी की टीम ने राजीव कुमार सिंह के मोबाइल का कॉल डिटेल्स रिकार्ड (सीडीआर) निकाला था। सीडीआर में अनुसंधान अधिकारी को जो भी नंबर संदिग्ध मिल रहे हैं, उसके धारक से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक कोई ठोस जानकारी सीआइडी के हाथ नहीं लगी है।

राजीव की गिरफ्तारी के बाद भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में कई गिरफ्तार हुए हैं, उनसे भी इसके तार खंगाले जा रहे हैं। सीआइडी को आशंका है कि अस्पतालों को सप्लाई होने वाला यह इंजेक्शन बड़े स्तर पर ही ऐसे तत्वों तक पहुंचा है। जब तक इस तस्करी की जड़ तक अनुसंधान टीम नहीं पहुंच जाती, तब तक कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

chat bot
आपका साथी