Ranchi News: संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Ranchi News संविधान दिवस के अवसर पर मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय राँची में 26 नवम्बर 2021 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रांगण में टीजीटी नागरिक शास्त्र विषय की शिक्षिका कुमुदिनी एक्का के द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:11 PM (IST)
Ranchi News: संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Ranchi News: संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

रांची, जासं: संविधान दिवस के अवसर पर मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय, राँची में 26 नवम्बर 2021 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रांगण में टीजीटी नागरिक शास्त्र विषय की शिक्षिका कुमुदिनी एक्का के द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी जिसे सभी छात्र-छात्रओं ने एक साथ दुहराया। इसके उपरांत विद्यालय के अम्बेडकर सभागार में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन "भारतीय संविधान" पर आधारित प्रश्नों पर किया गया । तत्पश्चात संविधान के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाने वाले डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद के उल्लखनीय योगदान पर प्रकाश डाला गया ।

"भारतीय संविधान" विषयक इण्टर हाउस क्विज प्रतियोगिता में बिरसा मुंडा हाउस,सुभाष चंद्र बोस हाउस एवं चंद्रशेखर आज़ाद हाउस ने क्रमशः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्विज मास्टर की भूमिका पीजीटी शिक्षक सह विद्यालय समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) श्री परितोष कुमार चौधरी ने निभाई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष कुमार, टीजीटी शिक्षक श्री उमेश कुमार नंद सह अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ, राँची वीमेंस कॉलेज की प्रशिक्षु शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के सभी बाल संसद उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी