Ranchi News: रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में सेंट्रल इमरजेंसी शुरू करने की तैयारी, कोविड मरीजों के लिए बड़ी खबर

Ranchi News रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर को कोविड सेंटर के दर्जा से मुक्त करने के बाद इस सेंटर में सेंट्रल इमरजेंसी शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही अब ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवाएं बहाल हो जाएगी।

By Uttamnath PathakEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 11:50 AM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 11:50 AM (IST)
Ranchi News: रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में सेंट्रल इमरजेंसी शुरू करने की तैयारी, कोविड मरीजों के लिए बड़ी खबर
Ranchi News: रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में सेंट्रल इमरजेंसी शुरू करने की तैयारी, कोविड मरीजों के लिए बड़ी खबर

रांची, जासं : रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर को कोविड सेंटर के दर्जा से मुक्त करने के बाद इस सेंटर में सेंट्रल इमरजेंसी शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही अब ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवाएं बहाल हो जाएगी। इस संबंध में रिम्स निदेशक डा कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि काफी समय से यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या कम रही है, जिसके बाद अब सिर्फ एक फ्लोर पर कोरोना मरीजों को रखा जाएगा, बाकी सभी फ्लोर पर सामान्य गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सरकार के अपर सचिव आलोक त्रिवेदी ने पत्र लिख बताया है कि ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

सरकार से पत्र मिलने के बाद गुरुवार को निदेशक ने संबंधित डाक्टरों के साथ बैठक की और सेंट्रल इमरजेंसी को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ट्रामा सेंटर के सभी ओटी को भी ठीक किया जा रहा है, वहां जो भी समान की जरूरत होगी उसे रखा जाएगा। ट्रामा सेंटर इंचार्ज को भी इस संबंध में पूरी तैयारी कर लेने को कहा गया है। साथ ही जो जरूरत है उसकी सूची पहले बताते को कहा गया है।

कोरोना काल में बना था इंटिग्रेटेड कोविड सेंटरकोरोना काल में रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर को इंटिग्रेटेड कोविड सेंटर बना दिया गया था। जहां पर 100 से अधिक मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। जहां पर राज्य के अलावा दूसरे राज्यों से आए मरीजों का भी इलाज किया गया। यहां इलाज के दौरान कई कोरोना मरीजों की मृत्यु भी हुई, लेकिन काफी संख्या में लोग स्वस्थ भी हुए। अभी तक यहां पर ट्रामा और इमरजेंसी के लिए 50 बेड रिजर्व रखे गए थे। इसके अलावा अब इस सेंटर में ही सीटी स्कैन और सेंट्रल लैब की सुविधा भी मरीजों के लिए शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी