Ranchi News: डाकघर में बिक रहा है गंगाजल, विश्वास के साथ खरीद रहे लोग

Ranchi News जिले में ऋषिकेश से आने वाले बोतलबंद गंगाजल की बिक्री लगातार जारी है। शहर के अमूमन सभी डाकघरों में इसकी अच्छी मांग है। जिले के अधिकांश प्रमुख डाकघरों में बोतलबंद गंगाजल बिक्री के लिए रखा गया है।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 02:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 03:38 PM (IST)
Ranchi News: डाकघर में बिक रहा है गंगाजल, विश्वास के साथ खरीद रहे लोग
Ranchi News: डाकघर में बिक रहा है गंगाजल, विश्वास के साथ खरीद रहे लोग

रांची, जासं। जिले में ऋषिकेश से आने वाले बोतलबंद गंगाजल की बिक्री लगातार जारी है। शहर के अमूमन सभी डाकघरों में इसकी अच्छी मांग है। जिले के अधिकांश प्रमुख डाकघरों में बोतलबंद गंगाजल बिक्री के लिए रखा गया है। ऐसे में अब डाक विभाग ने श्रद्धालुओं को पूजा आदि में उपयोग के लिए गंगाजल उपलब्ध कराने का फैसला किया है। बता दें कि रांची जिले के 70 पोस्ट ऑफिस में गंगाजल की बिक्री होती है। जहां से औसतन प्रतिमाह 250 मिली की 1000 बोतल की बिक्री होती है। एक बोतल की कीमत 30 रुपए है। वहीं 10 मिली और 500 मिली की बोतल 10 रुपए और 60 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

डोरंडा जीपीओ के पोस्टमास्टर संजय सिंह ने बताया कि इसकी बिक्री लगातार हो रही है। पब्लिक डिमांड पर इसे मंगाया जाता है। खासकर पर्व त्योहार के मौके पर जब डिमांड करने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है तो विभाग से विशेष अनुमति लेकर बड़े पैमाने पर मंगाया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके तहत गंगाजल की दो किस्में गंगोत्री और त्रिवेणी से मंगाया गया गंगाजल लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना तो काफी पुरानी है। जिससे देशभर के सभी डाकघरों में गंगा के पानी की आसान उपलब्धता हो गई है। इस संबंध में लोगों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है। बोतलों के पीछे की वजहों में से एक वजह गंगा के पवित्र जल से जुड़ी भावनाओं को बताया जा रहा है। वहीं सेलिंग काउंटर पर मौजूद कर्मचारी सोम्या ने बनाया कि हर दिन 250 मिली की 10 से 15 बोतल गंगाजल यहां से बिकती है। जो लोग हरिद्वार नहीं जा सकते वो डाकघर से गंगाजल ले सकते हैं।

शुद्धता का रखा जाता है ख्याल:

रांची के डिप्टी पोस्ट मास्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पैक होकर आने वाले गंगाजल को गोदाम निश्चित जगह पर रखा जाता है। यहां शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाता है। साथ ही काउंटर भी साफ सुथरे जगह पर ही गंगाजल की बोतल रखी जाती है।

लोगों का विश्वास अब भी है बरकरार:

शाहिद चौक स्थित रांची जीपीओ में गंगाजल लेने आई विभाविश्व कर्मा ने कहा कि पोस्ट आफिस में गंगाजल मिल रही है तो सही ही होगी। एक विश्वास बना हुआ है। अक्सर घर में पूजा-पाठ होते रहती है। इसके लिए हर बार गंगा नदी से जल लेकर आना तो संभव नही है।

ऋषिकेश और त्रिवेणी का गंगाजल लगतार बिक रही है। इसे हम स्टोर रूम में साफ-सुथरी जगह पर रखते है। कर्ह लोग इसे कूरियर भी करते है।

chat bot
आपका साथी