Ranchi News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जेपीएससी पर लगाया झारखंड का सिर झुकाने का आरोप

Ranchi News प्रदेश भाजपा ने एक बार फिर झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं सिविल सेवा प्रारंभिक (पीटी) परीक्षा से जुड़ी विसंगियों का मामला उठाते हुए राज्य सरकार और जेपीएससी चेयरमैन की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। जेपीएससी के कारनामें से पूरे देश में झारखंड शर्मशार हुआ है।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 01:35 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 01:35 PM (IST)
Ranchi News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जेपीएससी पर लगाया झारखंड का सिर झुकाने का आरोप
Ranchi News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जेपीएससी पर लगाया झारखंड का सिर झुकाने का आरोप

राज्य ब्यूरो, रांची।  प्रदेश भाजपा ने एक बार फिर झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं सिविल सेवा प्रारंभिक (पीटी) परीक्षा से जुड़ी विसंगियों का मामला उठाते हुए राज्य सरकार और जेपीएससी चेयरमैन की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। रविवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पीटी परीक्षा से जुड़ी विसंगतियों का उठाते हुए कहा कि जेपीएससी के कारनामें से पूरे देश में झारखंड शर्मशार हुआ है।

दीपक प्रकाश ने कहा कि आज झारखंड का नौजवान रोजगार के लिए तरस रहा है। युवा परेशान है और वर्तमान सरकार नौजवानों से रोजगार छीनने का काम कर रही है। मेधावी छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने विशेषतौर पर जेपीएससी की पीटी परीक्षा का जिक्र किया। आरोप लगाया कि पीटी परीक्षा में सत्ताधारी दलों के संरक्षण में घोटालों का इतिहास रचा गया है। कहा, कई सेंटरों में सीरियल वाइज परीक्षा में छात्रों को उत्तीर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि जेपीएससी की नियमावली में यह स्पष्ट है कि परीक्षा कैसी ली जाए। इसी के सेक्शन 30 में परीक्षा की पारदर्शिता के लिए ओएमआर शीट को बेवसाइट पर डालने की बात कही गई है।

अब जेपीएससी चेयरमैन इस नियम को अनावश्यक बताते हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि जेपीएससी चेयरमैन कमीशन द्वारा ही बनाए गए नियम को अनावश्यक बताते हैं। स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है। कहा, अब सीरियल वाइज नंबर के बारे में भी उनका जवाब आया है। तंज कसते हुए कहा कि जेपीएससी चेयरमैन आइपीएस रहे हैं, पढ़े लिखे हैं लेकिन झारखंड की जनता भी उनसे कम पढ़ी लिखी नहीं है।

राज्य की जनता को मूर्ख बनाने का काम न करें। एक ही कक्ष में बैठकर बच्चे लगातार सीरियल वाइज पास करेंगे तो संदेह होना स्वावभिक है इस बारे में उनका जवाब आया है कि यह अपरिहार्य कारणें से हो गया। सवाल उठाया कि अपरिहार्य कारण क्या हैं। कौन सा राजनीतिक दबाव हो गया, कौन सी परिस्थिति पैदा हो गई जिसके कारण अपरिहार्य कारण हो गए। स्पष्ट है कि वे खुद गड़बड़ी स्वीकार कर रहे हैं। कहा, उनको कुछ और खुलासा करना चाहिए, क्योंकि उनका कार्यकाल भी फरवरी में समाप्त होने वाला है। चेताते हुए कहा कि वे करेें न करें मैं स्वयं सारी चीजों को करुंगा। इस मौके पर भाजपा विधायक नवीन जायसवाल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी