रांची से लोहरदगा चली मेमू, ड्राइवर, टीटीई, आरपीएफ कर्मी सभी महिलाएं

सांसद संजय सेठ ने ट्रेन की महिला ड्राइवर टीटी आरपीएफ कर्मी समेत सभी को किया सम्मानित। जा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 08:30 AM (IST)
रांची से लोहरदगा चली मेमू, ड्राइवर, टीटीई, आरपीएफ कर्मी सभी महिलाएं
रांची से लोहरदगा चली मेमू, ड्राइवर, टीटीई, आरपीएफ कर्मी सभी महिलाएं

- सांसद संजय सेठ ने ट्रेन की महिला ड्राइवर टीटी आरपीएफ कर्मी समेत सभी को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, रांची : रांची रेलवे स्टेशन से शनिवार को ट्रेन संख्या 68039 रांची लोहरदगा मेमो ट्रेन नए अंदाज से चली। डीआरएम के निर्देश से इस ट्रेन की ड्राइवर, टीटीई और आरपीएफ कर्मी सभी महिलाएं थीं।

ट्रेन की लोको पायलट दीपाली अमृत थीं जबकि टिकट निरीक्षक और उर्शिला टोप्पो, लौरेंशिया केरकेट्टा और दीप्ति कच्छप को तैनात किया गया था। आरपीएफ ने भी ट्रेन में सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ की महिला कर्मी प्रियंका कुमारी, रीना राय, शीतल और आरती बारा को सौंपी थी। ट्रेन की गार्ड भी महिला थीं। ट्रेन रवाना होने से पहले सांसद संजय सेठ ने ट्रेन का परिचालन शुरू कराने वाली लोको पायलट समेत सभी महिला रेल कर्मियों को सम्मानित किया।

------

सांसद ने यात्रियों से की बात, बांटा मास्क

सांसद ने ट्रेन पर बैठे यात्रियों से भी मुलाकात की और बोगी के अंदर जाकर उनको मास्क भी बांटे। रेलवे स्टेशन पर भी मास्क बांटा गया। इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना साकार हो रही है। यह नारी शक्ति की परिकल्पना है। रांची लोहरदगा मेमो पैसेंजर ट्रेन रांची की लाइफ लाइन है। इस ट्रेन में सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता, किसान, कामगार और छात्र आना-जाना करते थे। इसका चलना जरूरी था। सांसद ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री को पत्र भेज कर इन पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही रांची रेलवे स्टेशन से पांच और ट्रेनें चलाई जाएंगी। सांसद संजय सेठ के अलावा डीआरएम नीरज अंबष्ठ, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वयक अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सामान्य कुलदीप कुमार आदि अधिकारी भी पहुंच गए थे। शनिवार को कुल 11 ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

---------------

सांसद ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा

सांसद संजय सेठ ने रांची रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफार्म ऊंचा होने पर रेलवे के अधिकारियों के इस काम की सराहना की। सांसद ने बताया कि रेलवे ने कोरोना महामारी की आपदा को अवसर में बदल दिया है।

-----------

पहले दिन ट्रेनों में थे कम मुसाफिर

पहले दिन दपू जोन में चली 11 ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम ही रही। रांची लोहरदगा मेमू ट्रेन में पहले दिन ज्यादा यात्रियों ने सफर नहीं किया। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पहला दिन होने की वजह से ऐसा हुआ है।

----------

टाटा-हटिया में भी थे कम मुसाफिर

टाटा नगर से हटिया के लिए रवाना हुई मेमू पैसेंजर ट्रेन टाटानगर से दोपहर 12.45 बजे रवाना हुई। टाटानगर से इस ट्रेन में महज पांच मुसाफिर बैठे थे। बाद में रास्ते के स्टेशनों पर इस ट्रेन में 55 के करीब मुसाफिर बैठे।

---------------------

शनिवार को रवाना हुई ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या 68039 रांची - लोहरदगा मेमू ट्रेन

ट्रेन संख्या 68040 लोहरदगा - रांची मेमू ट्रेन

ट्रेन संख्या 08085 खड़गपुर - रांची मेमू ट्रेन

ट्रेन संख्या 68141 रांची - लोहरदगा मेमू ट्रेन

ट्रेन संख्या 68142 लोहरदगा - रांची मेमू ट्रेन

ट्रेन संख्या 58659 हटिया - राउरकेला पैसेंजर ट्रेन

ट्रेन संख्या 58662 हटिया - टाटा पैसेंजर ट्रेन

ट्रेन संख्या 58661 टाटा - हटिया पैसेंजर ट्रेन

ट्रेन संख्या 68041 आद्रा - बरकाकाना मेमू ट्रेन

ट्रेन संख्या 68042 बरकाकाना - आद्रा मेमू ट्रेन

ट्रेन संख्या 08619 रांची - दुमका स्पेशल ट्रेन

--------------------

आज व कल चलेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या 08620 दुमका - रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक तीन जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन दुमका से चलेगी। दुमका प्रस्थान 18:55 बजे तथा रांची आगमन 03:55 बजे होगा।

-------

ट्रेन संख्या 68036 हटिया - टाटा मेमू ट्रेन तीन जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी। हटिया प्रस्थान 18:10 बजे तथा टाटा आगमन 23:05 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 68037 रांची - टोरी मेमू ट्रेन दिनांक तीन जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन रांची से चलेगी। रांची प्रस्थान 08:55 बजे तथा टोरी आगमन 11:30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 68038 टोरी - रांची मेमू ट्रेन दिनांक तीन जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन टोरी से चलेगी। टोरी प्रस्थान 12:00 बजे तथा रांची आगमन 14:25 बजे होगा। ट्रेन संख्या 68135 रांची - लोहरदगा मेमू ट्रेन दिनांक तीन जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन रांची से चलेगी। रांची प्रस्थान 04:50 बजे तथा लोहरदगा आगमन 06:20 बजे होगा। ट्रेन संख्या 68136 लोहरदगा - रांची मेमू ट्रेन दिनांक जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन लोहरदगा से चलेगी। लोहरदगा प्रस्थान 06:40 बजे तथा रांची आगमन 08:10 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 58660 राउरकेला - हटिया पैसेंजर ट्रेन दिनांक तीन जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन राउरकेला से चलेगी। राउरकेला प्रस्थान 04:40 बजे तथा हटिया आगमन 09:15 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 68035 टाटा - हटिया मेमू ट्रेन दिनांक चार जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन टाटा से चलेगी। टाटा प्रस्थान 05:40 बजे तथा हटिया आगमन 10:45 बजे होगा। ट्रेन संख्या 08086 रांची - खड़गपुर मेमू ट्रेन दिनांक चार जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन रांची से चलेगी 7 रांची प्रस्थान 15:40 बजे तथा खड़गपुर आगमन 22:55 बजे होगा।

chat bot
आपका साथी