Sri Ram Mandir News: सोशल मीडिया पर छाए श्रीराम, फेसबुक से लेकर वाट्सएप तक पर लगी तस्वीरें

Ayodhya Ram Mandir News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। सोशल मीडिया पर प्रस्तावित मंदिर की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रहीं हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 11:23 AM (IST)
Sri Ram Mandir News: सोशल मीडिया पर छाए श्रीराम, फेसबुक से लेकर वाट्सएप तक पर लगी तस्वीरें
Sri Ram Mandir News: सोशल मीडिया पर छाए श्रीराम, फेसबुक से लेकर वाट्सएप तक पर लगी तस्वीरें

रांची, जासं। अयोध्या में होने जा रहे श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूर्व प्रभु श्रीराम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर से लेकर इंस्टाग्राम तक लोगों ने प्रभु श्री राम और प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीरें पोस्ट की हैं। लोगों ने अपने वाट्सएप डीपी से लेकर स्टेटस तक में इन तस्वीरों को जगह दी है। राजधानी रांची में देर शाम घरों से लेकर मंदिरों तक में दीपोत्सव की तैयारी है।

बिल्कुल दीपावली सा माहौल बन गया है। जगह-जगह गली मोहल्लों में भक्ति के गीत सुनाई दे रहे हैं। चौक-चौराहे भगवा ध्वज से पट गए हैं। कई जगह बैनर और तोरण द्वार लगाए गए हैं। राम रसोई अलग-अलग इलाकों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। आम दिनों की अपेक्षा फूलों की बिक्री में इजाफा हुआ है। कई मंदिरों में अयोध्या के समानांतर ही पूजन कार्यक्रम रखे गए हैं।

सुबह से ही टीवी से चिपके लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंदिर की आधारशिला रखने के विशेष पल को देखने के लिए लोग अपने अपने घरों में सुबह से ही टीवी से चिपके हुए हैं। पूरे घटनाक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी