पूर्व जस्टिस की पत्नी को जमीन दिलाने के नाम पर ठगी, एफआइआर दर्ज Ranchi News

Ranchi Jharkhand News इसी मामले में एक दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। जिसे जस्टिस की पत्नी द्वारा आरोपित बनाए गए महेंद्र महतो ने दर्ज कराया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 09:03 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 01:26 PM (IST)
पूर्व जस्टिस की पत्नी को जमीन दिलाने के नाम पर ठगी, एफआइआर दर्ज Ranchi News
पूर्व जस्टिस की पत्नी को जमीन दिलाने के नाम पर ठगी, एफआइआर दर्ज Ranchi News

रांची, जासं। रांची के एक पूर्व जस्टिस की पत्नी से जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। इसे लेकर पुंदाग ओपी में केस दर्ज किया गया है। मामला जस्टिस हरिशंकर प्रसाद की पत्नी नीता रानी सिन्हा की शिकायत पर रविवार को दर्ज किया गया है। जिसमें न्यू पुंदाग न्यासी महेंद्र महतो को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

इधर, इसी मामले में एक दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। जिसे जस्टिस की पत्नी द्वारा आरोपित बनाए गए महेंद्र महतो ने दर्ज कराया है। महेंद्र महतो द्वारा दर्ज कराए गए केस में अशोक कच्छप और महफूज अली को ठगी का आरोपित बनाया गया है। पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपितों ने जाली पेपर के आधार पर जस्टिस की पत्नी को पूर्व में जमीन बेच दिया था।

इस जमीन का जाली पेपर महफूज अली ने तैयार किया था। एक पक्ष के लोग जमीन को आदिवासी जमीन बताते हैं, जबकि दूसरे पक्ष के लोग जमीन को जेनरल बताते हैं। दोनों एफआईआर  पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी