Crime Update: रांची में PLFI के 5 हार्डकोर उग्रवादी हथियार और गोलियों के साथ धराए

Jharkhand News Hindi Samachar Crime Update ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन कर उग्रवादियों को दबोच लिया। पकड़े गए उग्रवादियों का अपराधिक इतिहास रहा है। ये सभी संगठन विस्‍तार की योजना बना रहे थे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:04 PM (IST)
Crime Update: रांची में PLFI के 5 हार्डकोर उग्रवादी हथियार और गोलियों के साथ धराए
Jharkhand News, Hindi Samachar, Crime Update सभी संगठन विस्‍तार की योजना बना रहे थे।

रांची, जासं। रांची पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। जिले के अनगड़ा इलाके से पीएलएफआइ के पांच हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 4 पिस्टल, चार गोलियां, कार्बाइन की खाली मैगजीन सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि अनगड़ा इलाके में लेवी वसूली के लिए पीएलएफआइ संगठन के उग्रवादी अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन कर उग्रवादियों को दबोच लिया गया।

पकड़े गए उग्रवादियों में अनगड़ा निवासी देव सिंह मुंडा, लातेहार निवासी गोल्डन यादव उर्फ गौतम यादव, ओरमांझी थाना क्षेत्र क्षेत्र के मायापुर निवासी सूरज महतो, मैक्लुस्कीगंज बाजार टांड़ निवासी शहजाद अंसारी और असलम खान शामिल हैं। पकड़े गए उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास रहा है। देव सिंह मुंडा गोल्डन यादव और सूरज महत्व पीएलएफआइ के हार्डकोर उग्रवादी रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह अनगड़ा इलाके में बैठक कर संगठन का विस्तार कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी