Ranchi Coronavirus News: रांची में मिले 119 कोरोना पाॅजिटिव, संक्रमितों में दो जूनियर डॉक्टर व हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल

Ranchi Coronavirus News रांची के गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर की रिपोर्ट निगेटिव आई। बुधवार को रांची में 156 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:08 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 03:10 PM (IST)
Ranchi Coronavirus News: रांची में मिले 119 कोरोना पाॅजिटिव, संक्रमितों में दो जूनियर डॉक्टर व हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल
Ranchi Coronavirus News: रांची में मिले 119 कोरोना पाॅजिटिव, संक्रमितों में दो जूनियर डॉक्टर व हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल

रांची, जासं। कोरोना के संक्रमण का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को मिले 119 पॉजिटिव मामलों में 15 हाई कोर्ट के कर्मचारी हैं। न्यायालय के रजिस्ट्रार में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही वहां तैनात बल के जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बुधवार को रांची में 156 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं। पिछले दिनों भी हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट के कुछ कर्मचारी संक्रमित मिले थे। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लगातार सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है।

गुरुवार को भी 20 लोगों का सैंपल लिया जाना है। हाई कोर्ट के अलावा रिम्स से भी दो जूनियर डॉक्टर समेत 58 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें से अधिकांश विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीज शामिल हैं। कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ निशीथ एक्का ने बताया कि संक्रमित मरीज ऑर्थो, सर्जरी, मेडिसिन आदि विभागों से मिले हैं। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर चिकित्सक व उनके परिजनों का सैंपल जल्द लिया जाएगा।

गोंदा थाना प्रभारी समेत 156 संक्रमित हुए स्वस्थ

इधर, 119 पॉजिटिव मरीज मिलने के अलावा पहले से अस्पतालों में भर्ती 156 संक्रमित की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर समेत 156 लोगों में बुधवार को कोरोना को मात दी है। बताते चलें कि अवधेश ठाकुर की कोविड रिपोर्ट 16 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। उन्हें सीसीएल अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना अवधि तक किसी तरह का कोई लक्षण नहीं था। बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को सभी को छुट्टी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी