'सभी मोदी चोर हैं' के बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ समन, 22 फरवरी को हाजिर होने का आदेश

Jharkhand. राहुल गांधी ने रांची में रैली में कहा था कि सभी मोदी चोर हैं। इसके खिलाफ प्रदीप मोदी ने शिकायतवाद दर्ज कराया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:27 PM (IST)
'सभी मोदी चोर हैं' के बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ समन, 22 फरवरी को हाजिर होने का आदेश
'सभी मोदी चोर हैं' के बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ समन, 22 फरवरी को हाजिर होने का आदेश

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। रांची सिविल कोर्ट ने शनिवार को मानहानि एक मामले में सुनवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है। अदालत ने राहुल गांधी को 22 फरवरी को हाजिर होकर या अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत में अधिवक्ता प्रदीप मोदी द्वारा दर्ज कराए गए 20 करोड़ रुपये की मानहानि के मामले में शनिवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया।

बता दें कि अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने सिविल कोर्ट में एक शिकायत वाद दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रांची के मोरहाबादी मैदान में कांग्रेस की सभा में नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी का नाम लेने के साथ कहा कि जिनके नाम के आगे मोदी है, वे सभी चोर हैं। शिकायतवाद संख्या (1993/19) में कहा गया है कि सारे मोदी को चोर कहना निंदनीय व दिल को ठेस पहुंचाने वाला है। शिकायतकर्ता ने कोर्ट से राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी