UPSC Civil Services Result 2018: अंकों से घबराएं नहीं, लक्ष्य के प्रति सजग रहें; Toppers Talk

UPSC Civil Services Result 2018. दीपक दूबे ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 46वां स्थान प्राप्त किया है। रांची के सरस्वती विद्या मंदिर धुर्वा से उन्‍होंने 10वीं पास किया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 08:14 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 11:50 AM (IST)
UPSC Civil Services Result 2018: अंकों से घबराएं नहीं, लक्ष्य के प्रति सजग रहें; Toppers Talk
UPSC Civil Services Result 2018: अंकों से घबराएं नहीं, लक्ष्य के प्रति सजग रहें; Toppers Talk

रांची, जासं। UPSC Civil Services Result 2018 - यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 46वां स्थान पाने वाले दीपक दूबे ने तैयारी में किसी कोचिंग संस्थान की सहायता नहीं ली। इससे पहले इनका चयन 2016 में भारतीय रेल यातायात सेवा के लिए हुआ था। वर्तमान में ये उदयपुर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। दीपक ने  प्राथमिक से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई रांची के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा से पूरी की।

10वीं में इन्हें 92.7 प्रतिशत अंक मिले थे। इसके बाद जेवीएम श्यामली से 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की थी। फिर आइआइटी खडग़पुर से बीटेक और आइआइएम बेंगलूरू से मैनेजेंट की पढ़ाई की। डोरंडा में रहने वाले दीपक के पिता निरंजन दूबे एजी आफिस डोरंडा में सीनियर ऑडिटर हैं। इनकी मां शैल देवी गृहिणी हैं।

दीपक ने कहा कि 10वीं या 12वीं में कितने प्रतिशत अंक मिले हैं इससे अधिक मायने इस बात की होती है कि आप अपने लक्ष्य के प्रति कितने सजग हैं। लगातार ईमानदारी से की गई कड़ी मेहनत से सफलता निश्चित मिलती है। उन्हें अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा था कि इस बार अच्छे रैंक मिलेंगे। 

chat bot
आपका साथी