JEE Main: रांची का अंकित जैन झारखंड का स्टेट टॉपर, रेयान दूसरे-अनिकेत तीसरे स्‍थान पर

Ankit Jain. 6 से 20 अप्रैल तक जेईई मेन लेवल टू की परीक्षा होगी। इसके बाद दोनों मेन परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर विद्यार्थियों की रैैंकिंग जारी की जाएगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 01:27 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 01:27 PM (IST)
JEE Main: रांची का अंकित जैन झारखंड का स्टेट टॉपर, रेयान दूसरे-अनिकेत तीसरे स्‍थान पर
JEE Main: रांची का अंकित जैन झारखंड का स्टेट टॉपर, रेयान दूसरे-अनिकेत तीसरे स्‍थान पर

रांची, जासं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को जेईई मेन लेवल वन का परसेंटाइल जारी कर दिया है। इसमें रांची अंकित कुमार जैन 99.9899608 परसेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर बने हैं। वहीं रांची के ही रेयान 99.9809347 परसेंटाइल के साथ दूसरे स्थान पर व जमशेदपुर के अनिकेत 99.9798409 परसेंटाइल के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बोकारो के सत्यम कुमार मोदी को 99.9186166 परसेंटाइल मिला। रांची के आयुष कुमार को 99.9105905 परसेंटाइल, धनबाद की दिशा अग्रवाल को 99.16 परसेंटाइल मिला है।

स्टेट टॉपर रहे अंकित डीपीएस रांची के 12वीं के छात्र हैं। वह फरवरी में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। अंकित फिट्जी रांची के तीन वर्षीय कार्यक्रम का भी छात्र है। जेईई मेन की परीक्षा बीते 8 से 12 जनवरी तक हुई थी। जेईई मेन लेवल टू की परीक्षा अप्रैल में 6 से 20 अप्रैल तक होगी।  दोनों मेन परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर विद्यार्थियों की रैैंकिंग जारी की जाएगी।

अंकित के नाम हैं कई सफलता : अंकित को इससे पहले भी कई सफलता मिल चुकी है। उसने एनटीएसई लेवल वन व टू, केवीपीवाइ कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं, रिजनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड, एनएसईपी (फिजिक्स) एनएसईसी (केमिस्ट्री), एनएसईए (एस्ट्रोनॉमी) ओलंपियाड के प्रथम स्तर की परीक्षा में भी सफल रहा है। अंकित की मां सरोज जैन व विनोद कुमार जैन बेटे की सफलता से काफी खुश हैं। डीपीएस के प्राचार्य डा. राम सिंह, फिट्जी रांची के सेंटर हेड रणधीर कुमार ने अंकित को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी