ओरमांझी में रामनवमी पर न लगेगा मेला, न निकलेगा जुलूस

दुर्गा मंदिर परिसर ओरमाझी में सोमवार को प्रखंड के महावीर मंडलों बुद्धिजीवी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:30 AM (IST)
ओरमांझी में रामनवमी पर न लगेगा मेला, न निकलेगा जुलूस
ओरमांझी में रामनवमी पर न लगेगा मेला, न निकलेगा जुलूस

ओरमांझी : दुर्गा मंदिर परिसर ओरमाझी में सोमवार को प्रखंड के महावीर मंडलों, बुद्धिजीवी व समाजसेवियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रामनवमी पर न मेला लगेगा और न ही जुलूस निकाला जाएगा। सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए घर-घर में पूजा व महावीरी पताका लगाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सासद रामटहल चौधरी ने पूजा समिति ओरमाझी की इस पहल की सरहाना की। कहा कि सभी महावीर मंडलों व धार्मिक समितिया वर्षो से पूजा समिति ओरमाझी की ओर से मिले दिशा-निर्देशों के आलोक में ही आयोजन करती आई हैं। इससे प्रशासन को न सिर्फ सरकारी गाइडलाइन अनुपालन कराने में लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है, बल्कि प्रशासन को संघर्ष भी नहीं करना पड़ता है। उन्होने कहा कि पूजा के साथ सत्यकर्म करने की भी जरूरत है। कोविड-19 संक्रमण को लेकर उन्होने कहा स्वंय के साथ दूसरे की भी सुरक्षा का ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होने सभी से मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करते हैं उन्हें टोकने की भी जरूरत है। वहीं, उपप्रमुख जयगोविंद उर्फ लालू साहू ने कहा कि धर्म के साथ जान की भी रक्षा जरूरी है। जान कर अनजान बनने को ही मूर्खता कहते हैं। धर्म जागरण करना है तो सप्ताह में एक दिन धर्म के लिए देना जरूरी है। शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि जीने की कला जरूरी है। सरकार की गाइडलाइन से ज्यादा जरूरी है मानवता की गाइडलाइन मानना। मुखिया मानकी राजेंद्र शाही मुंडा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हलके में लेना भयंकर भूल हो सकती है। इनके अलावा जिप सदस्य सरिता देवी, रामवृक्ष महतो, अशोक गुप्ता, रोहित साहू, लक्ष्मण साहू, हुल्लास नारायण साहू, शिव प्रसाद साहू, प्रेमनाथ मुंडा, बालक पाहन, ईश्वरी साहू, अलखनाथ महतो, गोविंद महतो व मिथिलेश तिवारी सहित कई लोगों ने अपने विचार दिए। संचालन सतीष बड़ाईक ने किया। बैठक में समिति के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, सचिव नीरज नायक, अनिल कुमार राज, अमित राज, नथन महतो, आकाश महतो, रूपेश कुमार, नारायण साहू, रामलखन महतो, नारायण करमाली, जगमोहन साहू, राजकिशोर साहू, चतुर साहू, दिलीप मेहता, शशि मेहता, आदित्य सिंह, शैलेश कुमार सौरभ, सुकराम उराव, दिवस साहू सहित प्रखंड क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी