कोरोना के कारण ऑनलाइन राखियां खरीदने पर बहनों का जोर, भीड़-भाड़ से बचने के लिए अपना रहीं ये तरकीब

देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। लोग यात्रा से परहेज कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी कई बहनें अपने भाई के घर राखी बांधने नहीं जा पाएंगी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:44 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:46 AM (IST)
कोरोना के कारण ऑनलाइन राखियां खरीदने पर बहनों का जोर, भीड़-भाड़ से बचने के लिए अपना रहीं ये तरकीब
कोरोना के कारण ऑनलाइन राखियां खरीदने पर बहनों का जोर। जागरण

रांची, जासं। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी कई बहनें अपने भाई के घर राखी बांधने नहीं जा पाएंगी। ऐसे में बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए आनलाइन राखी आर्डर कर रही हैं। इससे लोग भीड़भाड़ भरे बाजार जाने से भी बच जा रहे हैं। आनलाइन साइट पर राखियों की विशाल रेंज है। समय पर डिलीवरी के लिए लोगों ने सावन के शुरूआत से ही राखी की खरीदारी शुरू कर दी है। आनलाइन साइट पर 50 रूपये लेकर एक हजार तक की राखी उपलब्ध है।

गिफ्ट भी कर रहे आनलाइन बुक

ऑनलाइन साइट पर अपने सामानों की बिक्री करने वाली रंजना बताती हैं कि उन्होंने राखी के साथ कई गिफ्ट आईटम आनलाइन साइट पर पोस्ट किये थे। सभी पर हर वर्ष की अपेक्षा 60 प्रतिशत से ज्यादा अच्छा रिस्पांस आया है। पिछले कुछ वर्षों में राखी पर बहन को सूट, जींस-टॉप आदि देने का कल्चर काफी बढ़ा है। ऐसे में भाई अपनी बहनों के लिए ऑनलाइन कपड़ों की भी बुकिंग कर रहे हैं। आनलाइन बाजार में राखी और उससे जुड़े उत्पादों में पिछले एक सप्ताह में 40-50 प्रतिशत तक मांग और खरीदारी में तेजी आयी है।

दाम में अंतर होने से भी बढ़ा आनलाइन का कल्चर

बड़ी बात ये है कि बाजार में मिलने वाली राखी और आनलाइन मिलने वाली राखी और गिफ्ट के दाम में भी काफी अंतर है। आनलाइन सामानों के दाम कम हैं। इसके साथ ही सामानों के कई लोगों के छूने से संक्रमण फैलने का खतरा भी कम रहता है। इससे भी लोग आनलाइन खरीदारी को पसंद कर रहे हैं।

डिजिटल पेयमेंट से भेज सकते हैं राखी

कोरोना भाई-बहन के पवित्र प्यार में बाधा नहीं बन सकता। ऐसे में जहां इस वर्ष लोग ऑनलाइन राखी बांधने की सोच रहे हैं, वहीं बहनों को गिफ्ट भी ऑनलाइन ही मिल रहा है। कई लोगों ने बातचीत में बताया कि उनकी बहन पास में नहीं है। ऐसे में वो अपना गिफ्ट डिजिटल पेयमेंट से भेज रहे हैं। इसके लिए पेटीएम, गुगल पे, फोन पे, अमेजॉन पे आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपनी बहन को ऑनलाइन गिफ्ट कुपन भी भेज सकते हैं।

डाक विभाग ने बनाया अलग सेल

इसके साथ ही डाक विभाग में भी भाइयों की कलाई सुनी ना रहे इसकी अपने स्तर से पूरी तैयारी की है। समय पर राखी पहुंचाने के लिए पोस्ट मैन और और ग्रामीण डाक सेवकों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पोस्ट आफिस में एक अलग सेल बनाया गया है। इस सेल के द्वारा 72 घंटों में राखी को नजदीकी पोस्ट आफिस में पहुंचने के बाद डिलीवर कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी