रजरप्पा व बंशीधर में मंदिर खुले, भद्रकाली व पहाड़ी बाबा प्रबंधन समिति को सरकारी आदेश का इंतजार

झारखंड में मंदिर खोलने को लेकर मंदिर प्रबंधन समितियां सरकारी आदेश के इंतजार में हैं। रामगढ़ स्थित रजरप्पा व बंशीधर नगर स्थित श्री कृष्ण मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। चतरा स्थित मां भद्रकाली व रांची पहाड़ी मंदिर प्रबंधन समिति को सरकारी आदेश का इंतजार है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 01:35 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 01:35 PM (IST)
रजरप्पा व बंशीधर में मंदिर खुले, भद्रकाली व पहाड़ी बाबा प्रबंधन समिति को सरकारी आदेश का इंतजार
भद्रकाली व पहाड़ी बाबा प्रबंधन समिति को सरकारी आदेश का इंतजार। जागरण

रांची, आनलाइन डेस्क। झारखंड में मंदिर खोलने को लेकर मंदिर प्रबंधन समितियां सरकारी आदेश के इंतजार में हैं। रामगढ़ स्थित रजरप्पा व बंशीधर नगर स्थित श्री कृष्ण मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं, चतरा के ईटखोरी स्थित भद्रकाली व रांची स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर प्रबंधन समिति को अब सरकारी आदेश का इंतजार है। अधिकारियों का कहना है कि अब तक उनके पास सरकारी आदेश नहीं आया है।

बता दें कि राज्य आपदा प्रबंधन की बैठक में 16 से धार्मिक स्थल खोलने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद से पहाड़ी व इटखोरी मंदिर प्रबंधन समिति को सरकारी आदेश का इंतजार है। दोनों समितियों ने कहा कि अधिसूचना के बाद ही मंदिर का द्वार खुलेगा। इससे पहले आज रामगढ़ स्थित मां छिन्नमस्तिका का द्वार 146 दिनों बाद खुला है। जहां गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पहले श्रद्धालु के रूप में पूजा अर्चना की।

chat bot
आपका साथी