2 से 16 फरवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा राजभवन उद्यान Ranchi News

Jharkhand. राजधानी रांची स्थित राजभवन का उद्यान आम नागरिकों के लिए खुलने वाला है। यहां लोग तरह-तरह के फूल का दीदार कर सकते हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 02:27 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 08:37 PM (IST)
2 से 16 फरवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा राजभवन उद्यान Ranchi News
2 से 16 फरवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा राजभवन उद्यान Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड के प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी रांची स्थित राजभवन का उद्यान आम नागरिकों के लिए खुलने वाला है। यहां लोग तरह-तरह के फूल का दीदार कर सकते हैं। उद्यान दो फरवरी से 16 फरवरी तक खुला रहेगा। सुबह दस बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक लोग यहां भ्रमण कर सकेंगे। शुक्रवार और शनिवार को उद्यान स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए खुला रहेगा। बाकी दिन सभी लोगों के लिए खुला रहेगा।

राजभवन उद्यान की बात की जाए तो यहां म्‍यूजिकल फव्‍वारा भी है, जो यहां आने वाले दर्शकों के लिए दर्शनीय है। संगीत की मधुर धुन पर ताल मिलाते फव्‍वारे को देख कर लोगों की निगाहें थम जाती हैं। उद्यान में फूलों की क्‍यारी, अलग-अलग फलों के पेड़, विभिन्‍न तरह के औषधीय पौधे आकर्षण का केंद्र हैं। राजभवन के घने पेड़ों में पक्षियों की चहचहाहट लोगों को प्रकृति के करीब महसूस करवाती है। यहां कई तरह के गुलाब के पौधे हैं, जिन्‍हें देखने का मौका राज्‍यवासियाें को सिर्फ यहां ही मिलता है। यहां लाखों की संख्‍या में लोग राजभवन उद्यान काे देखने आते हैं।

chat bot
आपका साथी