Weather Update: अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार, कई इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं; जानें अपने शहर का हाल

Jharkhand Weather Update. मौसम पूर्वानुमान के तहत 28-29 को गरज के साथ हल्की बारिश व 29 मई को गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:48 PM (IST)
Weather Update: अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार, कई इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं; जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार, कई इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं; जानें अपने शहर का हाल

रांची, जासं। झारखंड के उत्तर व दक्षिण-पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर 26 मई को गरज के साथ वज्रपात व हल्की बारिश होने की संभावना है। 27 मई को राज्य के उत्तरी भाग में, 28 मई को राज्य के मध्य, उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भाग के कुछ स्थानों पर, 28 मई को राज्य के उत्तरी व मध्य भाग में, जबकि 29 मई को राज्य के मध्य, उत्तर, पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा व गरज के साथ वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने मौसम पूर्वानुमान के तहत बताया कि रांची में सोमवार को आसमान साफ रहेगा। 26-27 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज वाले बादल बन सकते हैं। 28-29 को गरज के साथ हल्की बारिश व 29 मई को गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। रविवार को सामान्य तापमान की तुलना में रांची के अधिकतम तापमान में 5.0 व न्यूनतम तापमान में 3.0 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

रविवार का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहर     अधिकतम    न्यूनतम

रांची       40.8         26.2 जमशेदपुर  39.4        27.4 मेदिनीनगर 44.3        27.3 बोकारो     37.1        27.2 चाईबासा   40.4       25.4
chat bot
आपका साथी