Railway Updates: अब हावड़ा ट्रेन हटिया से भी खुलेगी, आनंद विहार स्‍पेशल ट्रेन 5 अक्‍टूबर से चलेगी

Indian Railways News Railway Updates ट्रेन संख्या 08616 हटिया-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 08615 हावड़ा-हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन हावड़ा से प्रस्थान करेगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:40 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 01:44 PM (IST)
Railway Updates: अब हावड़ा ट्रेन हटिया से भी खुलेगी, आनंद विहार स्‍पेशल ट्रेन 5 अक्‍टूबर से चलेगी
Indian Railways News, Railway Updates अब हावड़ा ट्रेन हटिया से भी खुलेगी।

रांची, जासं। अब तक हावड़ा ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को रांची स्टेशन जाना पड़ता था। लेकिन अब हटिया से भी यात्री हावड़ा ट्रेन को पकड़ सकेंगे। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। रेलवे द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि ट्रेन संख्या 02804/02803 रांची-हावड़ा-रांची के स्थान पर ट्रेन संख्या 08616/08615 हटिया-हावड़ा-हटिया का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08616 हटिया-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक होगा। यह प्रतिदिन हटिया से प्रस्थान करेगी।

हटिया प्रस्थान 21.40 बजे, रांची आगमन 21.55 बजे प्रस्थान 22.10 बजे, मुरी आगमन 23.20 बजे प्रस्थान 23.40 बजे, टाटानगर आगमन 02.00 बजे प्रस्थान 02.10 बजे, खड़गपुर आगमन 04.23 बजे प्रस्थान 04.25 बजे एवं हावड़ा आगमन 06.30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 08615 हावड़ा-हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन हावड़ा से प्रस्थान करेगी। हावड़ा प्रस्थान 21.30 बजे, खड़गपुर आगमन 23.15 बजे प्रस्थान 23.20 बजे, टाटानगर आगमन 01.30 बजे प्रस्थान 01.35 बजे, मुरी आगमन 04.00 बजे प्रस्थान 04.20 बजे, रांची आगमन 05.40 बजे प्रस्थान 05.50 बजे एवं हटिया आगमन 06.30 बजे होगा।

पांच अक्‍टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगी आनंद विहार स्‍पेशल

आनंद विहार से हटिया तक चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 02584 5 अक्‍टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। यह त्रि साप्‍ताहिक ट्रेन है। यह स्‍पेशल ट्रेन पहले 5 अक्‍टूबर से 3 जनवरी 2022 तक चलने वाली थी। इसके स्‍थान पर अब यह ट्रेन 31 दिसंबर तक प्रत्‍येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। दूसरी ओर, ट्रेन संख्‍या 07007-07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्‍पेशल में एक अतिरिक्‍त द्वितीय श्रेणी स्‍लीपर कोच लगाया जाएगा।

ट्रेनों में अस्थायी तौर पर लगेंगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए निम्न ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगेंगे। ट्रेन संख्या 07007/ 07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच लगाया जाएगा। सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन 18 सितंबर से 28 सितंबर तक एवं दरभंगा से चलने वाली ट्रेन 21 सितंबर से एक दिसंबर तक 01 अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी