रेलवे मेंस कांग्रेस ने हटिया समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रखा दो मिनट का मौन, लगाए पौधे

रेलवे मेंस कांग्रेस ने सोमवार को दैनिक जागरण के सर्वधर्म प्रार्थना सभा में योगदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:40 AM (IST)
रेलवे मेंस कांग्रेस ने हटिया समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रखा दो मिनट का मौन, लगाए पौधे
रेलवे मेंस कांग्रेस ने हटिया समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रखा दो मिनट का मौन, लगाए पौधे

जागरण संवाददाता, रांची : रेलवे मेंस कांग्रेस ने सोमवार को दैनिक जागरण के सर्वधर्म प्रार्थना सभा अभियान से जुड़ते हुए कोरोना से मृत रेल कर्मियों और अन्य लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा। रेलवे मेंस कांग्रेस के अधिकारी और कार्यकर्ता जहां भी थे ठीक 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। यही नहीं, रेल कर्मियों ने मृत रेल कर्मियों की याद में पौधे भी लगाए। रेलवे मेंस कांग्रेस की तरफ से मुख्य कार्यक्रम हटिया स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि नित्या लाल कुमार के द्वारा रेल कर्मियों किशोर हालदार और उमेश प्रसाद की याद में पौधारोपण किया गया।

इसके अलावा, यूनियन के रांची शाखा कार्यालय में भी पौधा लगाया गया। मंडल उप संयोजक नित्या लाल कुमार ने बताया कि दैनिक जागरण के इस अभियान से प्रेरित होकर उनका संगठन पौधारोपण का कार्य निरंतर जारी रखेगा। रेल कर्मियों ने सहायक मंडल अभियंता के रांची कार्यालय में भी दो मिनट का मौन रखा। इसके अलावा कई रेलकर्मी पटरियों की मरम्मत के काम पर लगे थे। ठीक 11 बजते ही उन्होंने वहीं खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा। मुरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे मेंस कांग्रेस से जुड़े रेल कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। झालदा कार्यस्थल पर काम चल रहा था। यहां भी रेल कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। नरवा रेलवे स्टेशन पर भी रेल कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में चंचल सिंह, मनोज कुमार राय, बरिया कच्छप, सच्चिदानंद शर्मा, सिद्धार्थ कुमार, पंकज सिंह, पीए कुजूर, अनूप कुमार, राजकुमार, राम चंदन तिवारी, आमोद पासवान, प्रशांत साहू, संजीत कुमार, प्रियदर्शी तिवारी, यू एन दुबे, अब्दुल, कमलेश कुमार, परशुराम यादव, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी