Railway Update: नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर रातभर ठप रहा परिचालन, तीन ट्रेनों का रूट परिवर्तित

Latest Railway Update Koderma News गया व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच मेगा ब्लाॅक लिया गया। इसके कारण कोडरमा के रास्ते होकर चलनेवाली राजधानी ट्रेन घंटों विलंब से पहुंची। तीन ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 02:34 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:48 PM (IST)
Railway Update: नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर रातभर ठप रहा परिचालन, तीन ट्रेनों का रूट परिवर्तित
Latest Railway Update, Koderma News गया व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच मेगा ब्लाॅक लिया गया।

झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कार्ड सेक्शन के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया जंक्शन के बीच कर्मनाशा नदी पुल पर रेलवे के सबवे निर्माण को लेकर मंगलवार को 22 घंटे का मेगा ब्लाॅक लिया गया। इस वजह से पीडीडीयू से कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली वीवीआइपी राजधानी एक्सप्रेस सहित कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें काफी विलंब से कोडरमा पहुंची।

बुधवार की सुबह कोडरमा होकर चलने वाली नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्‍सप्रेस, नई दिल्ली-सियालदाह राजधानी ट्रेन, नई दिल्ली-रांची राजधानी ट्रेन तीन-तीन घंटे से अधिक विलंब से चली। वहीं गया कोडरमा गोमो जंक्शन, धनबाद, आसनसोल के रास्ते होकर चलनेवाली मुंबई हावड़ा मेल, कालका मेल और चंबल एक्सप्रेस का रूट बदलकर भाया पटना आसनसोल के रास्ते चलाया गया। इससे कोडरमा उतरनेवाली यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा।

झारखंड, बिहार के कई यात्री अलग-अलग स्टेशनों पर उतरकर अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचे। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कमार के अनुसार कोडरमा धनबाद के रास्ते होकर चलने वाली ट्रेनों के रूट परिवर्तन और विलंब से चलने की सूचना ट्वीटर के माध्यम से दी गई। इधर, ट्रेन के रूट बदलने और ट्रेनों के विलंब होने से कई यात्री ट्रेनों के टिकट को रद कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी