कोडरमा मंडल कारा में छापेमारी, डीसी और एसपी ने ली तलाशी Koderma News

Koderma News कोडरमा मंडल कारा में हुई छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद नहीं की गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक कोडरमा मंडल कारा में बड़ी संख्या में कैदी संक्रमित थे जिसके कारण जेल के नियमित जांच पर असर पड़ा था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:43 PM (IST)
कोडरमा मंडल कारा में छापेमारी, डीसी और एसपी ने ली तलाशी Koderma News
छापेमारी के बाद कोडरमा के डीसी और एसपी। जागरण

कोडरमा, जासं। बुधवार की अहले सुबह कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब की अगुवाई में कोडरमा मंडल कारा में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जेल के महिला और पुरुष वार्डों की गहनता से तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी के दौरान मंडल कारा से किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सका। प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह नियमित जांच है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक कोडरमा मंडल कारा में बंद बड़ी संख्या में कैदी संक्रमित थे, जिसके कारण जेल के नियमित जांच पर असर पड़ा था। मंडल कारा के संक्रमण मुक्त होने के बाद आज वहां छापेमारी की गई और तमाम वार्डों का अधिकारियों ने जायजा लिया।

वहीं बिहार सीमा पर अवस्थित होने के कारण कोडरमा मंडल कारा काफी संवेदनशील माना जाता है। बिहार चुनाव को लेकर भी यहां सतर्कता बढ़ती जा रही है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोए समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी