Raid in Jharkhand Jails: रांची सहित झारखंड की कई जेलों में छापेमारी, स्पेशल सेल की भी तलाशी

Raid in Jharkhand Jails खबर है कि जेल से कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि छापेमारी में किसी तरह का कोई भी मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका। कई अन्य आपत्तिजनक सामानों फिर मिलने की संभावना से छापेमारी टीम तलाशी लेती रही।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:02 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 03:49 PM (IST)
Raid in Jharkhand Jails: रांची सहित झारखंड की कई जेलों में छापेमारी, स्पेशल सेल की भी तलाशी
रांची का बिरसा मुंडा जेल। फाइल फोटो

रांची, जासं। आज सुबह झारखंड की कई जेलों में छापेमारी की गई। इस दौरान कहीं कुछ भी नहीं मिला तो कहीं आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में मंगलवार की देर रात छापेमारी की गई। जेल में छापेमारी की सूचना के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। करीब तीन घंटे तक पुलिस ने जेल में बंद एक-एक कैदियों की गहन तलाशी ली।

इस दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा। करीब तीन घंटे तक छापेमारी करने के बाद पुलिस को खाली हाथ जेल परिसर से बाहर लौटना पड़ा। खबर है कि जेल से कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि छापेमारी में किसी तरह का कोई भी मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका।

कई अन्य आपत्तिजनक सामानों के मिलने की संभावना से छापेमारी टीम तलाशी लेती रही। लेकिन किसी भी तरह का कोई सामान बरामद नहीं किया जा सका। बताया जा रहा है कि राज्य सहित राज्य भर के सभी जेलों में औचक निरीक्षण किया गया है। छापेमारी टीम में रांची के एसडीएम सहित कई डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल रहे।

जेपी कारा में प्रशासन का छापा, स्पेशल सेल की भी तलाशी

हजारीबाग जेपी कारा में बुधवार की सुबह उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद और एसपी कार्तिक एस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। कारा के सभी वार्डों के अलावा स्पेशल सेल की भी तलाशी ली गई। छापेमारी करीब 2 घंटे चली। हालांकि इस तरह में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं होने की सूचना है। दोनों पदाधिकारी पूरी टीम के साथ कारा पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी