कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के नाम पौधे लगायेगा राष्ट्रीय युवा शक्ति

कोरोना संक्रमण के कारण जीवन गंवा चुके लोगों के नाम पर राष्ट्रीय युवा शक्ति पौधारोपण करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 08:42 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 08:42 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के नाम पौधे लगायेगा राष्ट्रीय युवा शक्ति
कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के नाम पौधे लगायेगा राष्ट्रीय युवा शक्ति

जागरण संवाददाता, रांची: कोरोना संक्रमण के कारण जीवन गंवा चुके लोगों के नाम पर राष्ट्रीय युवा शक्ति पौधरोपण करेगा। शनिवार को इसकी शुरुआत मधुकम तालाब पर पौधरोपण कर की गई। युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि ऑक्सीजन के अभाव में देशभर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, नौजवान, बच्चे की मौत हुई है। हमलोगों ने सिर्फ पेड़ काटे हैं। जिस अनुपात में पौधे लगने चाहिये नहीं लगे। इसी के परिणाम स्वरूप हमलोगों को ये दिन देखने पड़ रहे हैं। धरती का फेफड़ा ठीक रखना है तो पौधे लगाने ही होंगे। राष्ट्रीय युवा शक्ति ने संकल्प लिया है कि मृतकों के नाम पर अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए मृतकों के परिजनों से भी मदद ली जायेगी। पौधरोपण को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। इस नंबर पर संपर्क कर पौधरोपण कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9431100931/ 9122700009 पर संपर्क कर सकते हैं। पौधरोपण कार्यक्रम के प्रभारी विजय तिर्की उर्फ गुड्डू, वीरेंद्र गोप, नितेश वर्मा, सावन लिडा, सुनील कुमार साहू, पिया बर्मन, नितिन घोष, राहुल चौधरी, अजय कुमार टुना, अशोक पांडे, अनीश वर्मा आदि शामिल थे।

-------------------

विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा धरती के सभी जीवधारियों के लिए मंगलकामनाएं की गई। गायत्री भक्तों ने अपने-अपने घरों में पौधरोपण किया। जय नारायण प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण है हम सबकी जान है। इसका ख्याल रखना हमसबका कर्तव्य है। पौधरोपण करने वालों में मुख्य रूप से हरिशंकर प्रसाद, शीला देवी, विशाल कुमार, पूजा देवी, ऋषिबाला आदि प्रमुख थे।

---------------

chat bot
आपका साथी